12 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ जल्द इंडिया में लॉन्च होगी Dizo Watch S, सिर्फ 2 घंटे में होगा फुल चार्ज

Published : Apr 15, 2022, 12:01 AM IST
 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ जल्द इंडिया में लॉन्च होगी Dizo Watch S, सिर्फ  2 घंटे में होगा फुल चार्ज

सार

लंबी डिस्प्ले और 12 दिनों की बैटरी डिस्प्ले के साथ Dizo Watch S को इंडिया में 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। 

टेक डेस्क. Dizo ने घोषणा की है कि वह इस महीने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। Dizo Watch S को देश में 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। MySmartPrice ने दो महीने पहले स्मार्टवॉच के लॉन्च की सूचना दी थी। स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका 1.57 इंच का आयताकार घुमावदार डिस्प्ले और किनारों पर मेटल फ्रेम है। कंपनी की पिछली स्मार्टवॉच Dizo Watch R है। फ्लिपकार्ट के टीज़र पेज में डिज़ो वॉच एस की फीचर्स, डिज़ाइन और कलर ऑप्शन का पता चलता है।

ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुई Oppo Watch Free, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन, देखें कीमत और बाकी डिटेल

Dizo Watch S की खासियत 

डिज़ो वॉच एस का प्रोडक्ट इमेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। कंपनी ने कहा है की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे देश में खुदरा होगा। स्मार्टवॉच फोन भारत में तीन रंगों में उपलब्ध होगा - सिल्वर ब्लू, गोल्डन पिंक और क्लासिक ब्लैक। इसके साइड में मेटल फ्रेम होगा। डिज़ो वॉच की सबसे बड़ी यूएसपी इसका 1.57 इंच का आयताकार घुमावदार डिस्प्ले होगा जिसमें 550 निट्स ब्राइटनेस होगी। स्मार्टवॉच सभी दैनिक डेटा को डिज़ो ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन में सिंक करेगी। यूजर्स इन-ऐप जीपीएस सपोर्ट के जरिए अपने रनिंग रूट की जांच कर सकेंगे। वे ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ अपनी प्रोग्रेस भी शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Noise ColorFit ने लॉन्च किया बेहद ही शानदार Smartwatch, 15 मिनट चार्ज करिये 25 घंटे तक सुनिये म्यूजिक

Dizo Watch S की फीचर्स 

डिज़ो वॉच आर में 1.3 इंच का गोल आकार का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) है और इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस हैं। यह 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है और इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 ट्रैकर, 110+ स्पोर्ट्स मोड, स्लीप मॉनिटर, और बहुत हेल्थ और फिटनेस फीचर से लैस है। यूजर म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने, फोटो क्लिक करने, कॉल कट करने और नोटिफिकेशन की जांच करने में सक्षम होंगे।

ये भी पढ़ें-OnePlus जल्द लॉन्च करेगा शानदार Nord Smartwatch, फीचर्स और कीमत जान खरीदने का मन करेगा

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स