एलन मस्क की एक और बड़ी अनाउंसमेंट, Twitter पर दिखाया जाएगा FIFA वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच

Published : Nov 19, 2022, 07:31 PM IST
एलन मस्क की एक और बड़ी अनाउंसमेंट, Twitter पर दिखाया जाएगा FIFA वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच

सार

वर्ल्ड कप के पहला मैच की तो यह इस बार इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

टेक न्यूज. FIFA World Cup 2022 First match t be shown on Twitter: इस साल 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का 22वां संस्करण कतर (Qatar) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार यानि कल (20 नवंबर) कतर और इक्वाडोर (Qatar Vs Ecuador) के बीच खेला जाएगा। मैच से ठीक एक दिन पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ी अनाउंसमेंट की है। मस्क ने बताया कि फुटबॉल प्रेमी फीफा वर्ल्ड कप के इस पहले मैच का लाइव कवरेज और रियल-टाइम कमेंट्री ट्विटर पर ही देख सकते हैं। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दुनिया भर की 32 अंतरराष्ट्रीय टीमें भााग लेंगी।

ट्विटर पर देखें बेस्ट कवरेज और रियल-टाइम कमेंट्री
शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, 'रविवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच है। ट्विटर पर देखें बेस्ट कवरेज और रियल-टाइम कमेंट्री।' हालांकि, एलन मस्क ने अपने इस ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया कि वे किस वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं पर गौरतलब है कि रविवार से फीफा वर्ल्ड कप ही शुरू हो रहा है।

कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा पहला मैच
बात करें वर्ल्ड कप के पहला मैच की तो यह इस बार इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4 टीमों को रखा गया है जिनमें से दो टीमें अगले राउंड में जाएंगी। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...

Trump की Twitter वापसी: मस्क ने पब्लिक से मांगी राय, आप भी यहां क्लिक करके दे सकते हैं जवाब

एलन मस्क ने अनाउंस की नई Twitter Policy: डिलीट कर दिए जाएंगे नेगेटिव ट्वीट्स, लिया जाएगा सख्त एक्शन

WhatsApp ने लॉन्च किया नया Business Search फीचर, इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐप से ही कर सकेंगे शॉपिंग

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स