फेसबुक की नए वायरस के गलत दावों पर कार्रवाई, विज्ञापनों पर लगाया बैन

Published : Feb 27, 2020, 11:35 AM IST
फेसबुक की नए वायरस के गलत दावों पर कार्रवाई, विज्ञापनों पर लगाया बैन

सार

फेसबुक ने नए कोरोना वायरस के बारे में गलत दावे करने वाले विज्ञापनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। ये विज्ञापन ऐसे उत्पादों से संबंधित हैं जिनमें इस वायरस को लेकर तमाम दावे किए गए हैं।

सान फ्रांसिस्को। फेसबुक ने नए कोरोना वायरस के बारे में गलत दावे करने वाले विज्ञापनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। ये विज्ञापन ऐसे उत्पादों से संबंधित हैं जिनमें इस वायरस को लेकर तमाम दावे किए गए हैं।

सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ऐसे विज्ञापनों को हटा रही है जिसमें किसी उत्पाद का जिक्र है और साथ ही यह भी लिखा है कि इसकी आपूर्ति सीमित है। इसके अलावा ऐसे विज्ञापन भी हटाए जा रहे हैं जिनमें वायरस से बचाव या इलाज की गारंटी दी गई है।

फेस मास्क के विज्ञापन पर प्रतिबंध 
कंपनी ने उदाहरण देते हुए कहा कि फेस मास्क के ऐसे विज्ञापन जिनमें वायरस से बचाव की 100 प्रतिशत गारंटी दी गई, को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध इस सप्ताह से लागू हुआ है।

चीन के बाहर बढ़े कोरोना वायरस के मामले 
फेसबुक ने यह प्रतिबंध ऐसे समय लगाया है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मंगलवार को चीन से बाहर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या से देश (चीन) में सामने आए मामलों से अधिक हो गई है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स