Facebook अपने प्लेटफार्म से हटा रहा सबसे पॉपुलर फीचर, यूजर हुए परेशान

PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने फीचर सेट वीडियो प्रोफाइल पिक्चर्स को साइलेंटली डिसेबल कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 10:14 AM IST

टेक डेस्क. क्या आप जानते हैं कि Facebook ने यूजर को अपने वीडियो को प्रोफाइल पिक्चर (Video Profile Picture) के रूप में डालने की अनुमति दी थी? खैर, फेसबुक वीडियो को प्रोफाइल पिक्चर में लगाने वाले फीचर को अब हटा सकता है।  शायद बहुत कम लोगों को अभी भी इस  फीचर की जानकारी नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया कंसल्टेंट Matt Navarra ने फेसबुक का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें यूजर्स को फेसबुक वीडियो प्रोफाइल फीचर को बंद करने की सूचना दी गई है।

अब Facebook पर नहीं लगा पाएंगे वीडियो वाली प्रोफाइल पिक्चर

Latest Videos

PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook ने फीचर सेट वीडियो प्रोफाइल पिक्चर्स को साइलेंटली डिसेबल कर दिया है। Reddit पर कई यूजर ने बताया है कि वीडियो प्रोफ़ाइल इमेज बदलने का विकल्प अब दिखाई नहीं देता है। यह स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक ने इस फीचर को हटाने का फैसला क्यों किया है। वीडियो प्रोफ़ाइल इमेज पहली बार 2015 में पेश किया गया था। इस फीचर में यूजर को 7-सेकंड की वीडियो क्लिप को अपने प्रोफ़ाइल इमेज के रूप में सेट करने की अनुमति दी थी। यह फीचर बहुत सारे यूजर्स को पसंद नहीं आया क्योंकि बहुत कम लोग थे जो वीडियो को अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करते थे।

Facebook Messanger में जुड़ा है  नया फ़ीचर

फेसबुक ने अब मैसेंजर चैट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बना दिया है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर पहले व्हाट्सएप पर उपलब्ध था। इसका मतलब यह है कि मैसेंजर पर आपकी चैट को केवल सेंडर और रिसीवर ही एक्सेस कर सकते हैं, यहां तक ​​कि फेसबुक भी मैसेंजर पर आपकी चैट को एक्सेस नहीं कर सकता है। अगर कोई मैसेंजर पर डिस्पेअरिंग वाले मोड में आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता है तो फेसबुक आपको यह भी बताएगा। इसके अलावा मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ने भी मैसेज रिएक्शन जारी किए हैं। अब, मैसेंजर पर यूजर इमोजी का इस्तेमाल करके मैसेजों पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

मेड इन इंडिया: अब भारत खुद का लॉन्च करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, Google और Apple को लगेगा तगड़ा झटका

Apple ला रहा Contactless Payment Features, अगले अपडेट में हो सकता है लॉन्च

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर