सस्ती डील! Macbook Air M1 पर मिल रहा 23 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, मौका हाथ से न जाने पाये

Apple का MacBook Air M1 पर करीब 23 हज़ार रुपए की छूट मिल रही है। इसका मार्केट में कीमत करीब 70 हजार रुपए है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 9:29 AM IST

टेक डेस्क. सबसे पॉवरफुल M1 चिप द्वारा पावर्ड Apple MacBook Air फिर से शानदार छूट के साथ उपलब्ध है। आप इसपे कई ऑफर और डिस्काउंट लगा कर कुल 23,000 रुपए की बचत कर सकते हैं। 2020 में लॉन्च किया गया, Apple MacBook Air M1 भारत में 92,900 रुपए से शुरू होता है, हालांकि Apple अधिकृत पुनर्विक्रेता के ऑफ़र के साथ, इच्छुक ग्राहक इसे 69,900 रुपए से कम में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये डिस्काउंट किसी एक ऑफर पर मौजूद नहीं है इसमें कई ऑफ़र शामिल हैं, जैसे बैंक कैशबैक ऑफ़र, एक्सचेंज ऑफ़र और एक्सचेंज बोनस।

ऑफर की पूरी जानकारी

Macbook Air M1 92,900 रुपए से शुरू होता है, लेकिन वर्तमान में, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई बैंक के ग्राहक 6,000 रुपए के फ्लैट कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत 86,900 रुपए हो जाती है। इसके अलावा, Apple अधिकृत पुनर्विक्रेता ग्राहकों को MacBook Air M1 खरीदने के लिए एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा  है। मैकबुक एयर खरीदते समय आप अपने पुराने लैपटॉप के बदले 12,000 रुपए तक का एक्सचेंज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस लैपटॉप को आप एक्सचेंज कर रहे हैं वह अच्छी स्थिति में है और काम कर रहा है। इसके अलावा, Apple अधिकृत पुनर्विक्रेता 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी देगा। इससे मैकबुक एयर एम1 की कुल कीमत घटकर  69,900 रुपए हो जाती है।

Macbook Air M1 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मैकबुक एयर 8-कोर सीपीयू, 7-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ ऐप्पल M1 चिप के साथ आता है। लैपटॉप 256GB SSD स्टोरेज  और 8GB RAM के साथ आता है। इसमें आईपीएस टेक्नोलॉजी के साथ 13.3 इंच का एलईडी-बैकलिट डिस्प्ले और 1560x1600 पिक्सल का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन है। लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप है। ऐप्पल का दावा है कि मैकबुक एयर 15 घंटे तक वायरलेस वेब और 18 घंटे तक ऐप्पल टीवी ऐप मूवी प्लेबैक की पेशकश कर सकता है। लैपटॉप 30W USB-C पावर एडॉप्टर के साथ आता है। लैपटॉप दो यूएसबी 4 पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है।

इन स्टोर पर मिल रहा छूट 

 Apple अधिकृत पुनर्विक्रेता Indiaistore पिछले कुछ समय से इस ऑफ़र को चला रहा है, और यह ऑफ़र स्टॉक रहने तक मान्य है। तो यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो MacBook Air M1 को खरीदने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

इंडिया में लॉन्च हुई Reebok ActiveFit स्मार्टवॉच, हेल्थ पर नजर रखेगी, पानी में भी डूबने पर नहीं होगी खराब

ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप

 

 

Share this article
click me!