मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

ब्रैंडन बुच और MacRumours की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे iPhone यूजर फेस मास्क पहनकर अपने iPhones को अनलॉक कर सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 5:53 AM IST

टेक डेस्क. जब से कोविड-19 महामारी ने लोगों को हर जगह फेस मास्क पहनने के लिए मजबूर किया है, तब से iPhone और iPad को अनलॉक करने के लिए फेसआईडी का उपयोग करना काफी परेशानी का सबक बन गया है। Apple ने आईओएस 13.5 अपडेट के साथ इस मुद्दे को फेसआईडी फीचर में थोड़े अपडेट के बाद सुधार किया गया जिसमें कोई यूजर अगर मास्क पहना हुआ है तो फेसआईडी पहले पिनकोड मांगती थी उसके बाद फ़ोन अनलॉक होता था। IOS 14.5 अपडेट के साथ, कंपनी ने Apple वॉच वाले लोगों को मास्क पहने हुए iPhone अनलॉक करने की अनुमति देकर एक कदम आगे बढ़ाया। अब Apple एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो iPhone यूजर को मास्क पहनते समय फेसआईडी का इस्तेमाल करने में मदद करेगा। यानी अब यूजर मास्क पहन कर भी फोन को फेसआईडी से अनलॉक कर पाएंगे।

मास्क पहन कर कर पाएंगे iPhone अनलॉक

ब्रैंडन बुच और MacRumours की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे iPhone यूजर फेस मास्क पहनकर अपने iPhones को अनलॉक कर सकेंगे। ट्विटर पर शेयर किए गए फीचर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि फेसआईडी किसी व्यक्ति की पहचान करने और आईफोन को अनलॉक करने के लिए आंखों के आसपास के क्षेत्र का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, यह चेतावनी देता है कि यह फीचर 'सबसे सटीक' तभी काम करेगा जब इसे फुल फेस रिकग्निशन के लिए सेट-अप किया जाएगा।

कैसे एक्टिवेट होगा ये नया फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल के आईफोन यूजर को मास्क का इस्तेमाल करते समय फेसआईडी को सक्षम करने के लिए ऐप्पल के सेटिंग ऐप में विशेष टॉगल मिलेंगे। एक नया 'Use Face ID With a Mask' टॉगल बटन है जिसे इस फ़ीचर को एक्टिव करने के लिए चालू किया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि जब आप एक ही समय में चश्मा और मास्क पहन रहे हों तो फेस आईडी को अधिक सटीक बनाने के लिए 'Add Glass' की एक नई सुविधा भी जोड़ी गई है।

इन यूजर को मिलेगा ये नया फीचर

यह नया फीचर iOS 15.4 अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि अभी ये पता नही है कि ये किस फोन को सपोर्ट करेगा। हालांकि यह फीचर फेसआईडी का सपोर्ट करने वाले सभी iPhones और iPads पर उपलब्ध होगी, जिसमें iPhone X और नए मॉडल, सेकंड-जेन 12.9-इंच और शामिल हैं। दूसरी पीढ़ी के 11 इंच के आईपैड प्रो और नए मॉडल भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- 

WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

इंडिया में लॉन्च हुई Reebok ActiveFit स्मार्टवॉच, हेल्थ पर नजर रखेगी, पानी में भी डूबने पर नहीं होगी खराब

ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप

 

Share this article
click me!