
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम (सीएसआर) ‘फेसबुक प्रगति’ के लिए गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) से आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कंपनी 50 लाख रुपये तक के चार अनुदान देगी।
फेसबुक महिला उद्यमियों के लिए NGO को अनुदान देगी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वह ऐसे संगठनों को अनुदान देगी, जो देश में महिला उद्यमिता और महिलाओं के बीच प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ावा देते हैं। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने कहा कि कंपनी देश में महिला उद्यमियों को सफल बनाने के लिए डिजिटल मंचों तक पहुंच, कोष और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
तीन वर्ष से कम पुराने एनजीओ इस अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News