इंडिया में लॉन्च हुई Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच, 10 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप

Fastrack Reflex Vox की कीमत 6,995 रुपए पर निर्धारित की गई है। लेकिन यह 4,995 रुपए में पहली बार डील पर उपलब्ध है।

टेक डेस्क. Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। यह प्रोडक्ट के फास्टट्रैक रिफ्लेक्स लाइनअप में पहली स्मार्टवॉच है। स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेज़ॅन एलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इनके अलावा, वियरेबल में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटर जैसी हेल्थ फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Fastrack Reflex Vox की भारत में कीमत

Latest Videos

स्मार्टवॉच की कीमत 6,995 रुपए पर निर्धारित की गई है। लेकिन यह 4,995 रुपए में पहली बार डील पर उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक, ब्लेज़िंग ब्लू, शैम्पेन पिंक और फ्लेमिंग रेड में पेश किया गया है। ग्राहक अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्ट सिलिकॉन बैंड को भी इंटरचेंज कर सकते हैं। कंपनी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वियरेबल फास्टट्रैक स्टोर्स, वर्ल्ड ऑफ टाइटन, अधिकृत टाइटन डीलर आउटलेट्स, शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल रिटेल स्टोर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स, फास्टट्रैक वेबसाइट और अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन खरीद के लिए 29 जनवरी यानी आज से उपलब्ध होगा।

Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

हालांकि Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी ने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। स्मार्टवॉच एक स्कवायर 1.69-इंच एचडी स्क्रीन को स्पोर्ट करती है, और इनबिल्ट अमेज़न एलेक्सा सपोर्ट करती है। यह 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, Sp02 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर दिया गया है। फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, हाइड्रेशन अलर्ट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी फीचर्स के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।

ये भी पढ़ें- 

मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

मेड इन इंडिया: अब भारत खुद का लॉन्च करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, Google और Apple को लगेगा तगड़ा झटका

Apple ला रहा Contactless Payment Features, अगले अपडेट में हो सकता है लॉन्च

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल