Fire Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवॉच हुई इंडिया में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन

 Fire Boltt Ninja 2 Max की कीमत 1,999 रुपए है और स्मार्टवॉच पहले से ही अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 8:33 AM IST / Updated: Jan 17 2022, 07:57 PM IST

टेक डेस्क. इस साल बजट स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ Fire Boltt लगातार इंडिया में नए स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 2022 में Fire Boltt Ninja 2 और Fire Boltt Ultron दो नई स्मार्टवॉच की घोषणा की है। अब कंपनी ने Fire Boltt Ninja 2 Max एक नए बजट स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। Max Fire Boltt Ninja, Fire Boltt Ninja Pro और Fire Boltt Ninja 2 के लॉन्च के बाद Ninja सीरीज में में चौथी स्मार्टवॉच है। मैक्स वैरिएंट 1.5 इंच के बड़े डिस्प्ले, 20 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ आता है। और इसकी बैटरी लाइफ 7 दिनों की दी गई है।

Fire Boltt Ninja 2 स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन

Latest Videos

Fire Boltt Ninja 2 में 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है। यह एक कैपेसिटिव और रिस्पॉन्सिव टच इंटरफेस स्क्रीन डिस्प्ले है, साथ ही यूआई में नेविगेट करने के लिए साइड में एक फिजिकल बटन है। Smartwatch 200 से अधिक वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है। Fire Boltt Ninja 2 Max की कीमत 1,999 रुपए है और स्मार्टवॉच पहले से ही Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। सेल के दौरान Ninja 2 Max 1,899 रुपए में उपलब्ध होगा। आप Smartwatch को ब्लैक, डार्क ग्रीन और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Fire Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवाच फीचर्स

इस स्मार्टवाचआपको एक SpO2 सेंसर, एक हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मोनेटरिंग, कैलोरी बर्न और ट्रैवेल की गई डिस्टेंस को ट्रैक करने वाले फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा, Fire Boltt Ninja 2 Max स्पोर्ट मोड को सपोर्ट करता है जिसमें चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, बास्केटबॉल, स्किपिंग, फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन शामिल हैं। बैटरी लाइफ की बात करें तो Fireboltt Ninja 2 को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक लगातार चल सकती है। वॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में व्हाट्सएप (WhatsApp), एसएमएस (SMS), कॉल अलर्ट(Call Alert), फेसबुक(Facebook), यूट्यूब(Youtube), रिमाइंडर, ब्राइटनेस एडजस्ट, म्यूजिक कन्ट्रोल(Music Control), कैमरा कन्ट्रोल (Camera Control), ड्रिंक वाटर रिमाइंडर (Drink Water Reminder), मौसम अपडेट और स्टॉपवॉच अलार्म (Stopwatch Alarm) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

Flipkart Big Saving Days Sale: प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहा 3 हजार रुपए का बंपर छूट, कीमत में हुई भारी कटौती

अगर फ़ोन की स्टोरेज हो गई है फुल, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो, स्मार्टफोन नहीं होगा कभी हैंग

इंडिया में तहलका मचाने आ रही Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts