गैर-प्रतियोगी व्यवहार के लिए फ्रांस ने एपल पर लगाया 1.1 अरब यूरो का जुर्माना

सार

 प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने सोमवार को 1.1 अरब यूरो (करीब 1.2 अरब डॉलर) का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया

पेरिस:  प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल पर फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने सोमवार को 1.1 अरब यूरो (करीब 1.2 अरब डॉलर) का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया। कंपनी पर यह जुर्माना अपने स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार के लिए लगाया गया है।

नियामक ने अपनी जांच में पाया कि एप्पल ने अपनी आर्थिक हैसियत का दुरुपयोग करते फ्रांस में स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं के साथ कीमत के मोर्चे पर गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवहार किया।

Latest Videos

अब तक का सबसे भारी जुर्माना

फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक प्राधिकरण की प्रमुख इसाबेल डा सिल्वा ने कहा, ‘‘यह किसी भी मामले में किसी कंपनी के खिलाफ लगाया गया सबसे भारी जुर्माना है।’ इसमें कंपनी के फ्रांस में दो विक्रेताओं पर करीब 14 करोड़ यूरो का लगाया गया जुर्माना भी शामिल है।

यह मामला 2012 में शुरू हुआ था जब एपल के एक स्वतंत्र विक्रेता ने कंपनी के प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार की शिकायत की थी। स्वतंत्र विक्रेता ने अन्य कारणों के साथ अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि खुद के स्टोर को फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी उसके स्टोर की आपूर्ति बाधित कर रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”