IN-SPACe और स्टार्टअप्स पर केंद्रित होगा ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट

29 नवंबर से शुरू हो रहे ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (GTS, वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन) में अंतरिक्ष, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM), सेमीकंडक्टर पार्टनशिप और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रमुखता से चर्चा होगी।

rohan salodkar | Published : Nov 16, 2022 6:52 AM IST

नई दिल्ली. 29 नवंबर से शुरू हो रहे ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (GTS, वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन) में अंतरिक्ष, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM), सेमीकंडक्टर पार्टनशिप और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रमुखता से चर्चा होगी। कार्नेगी इंडिया के इस प्रमुख वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन होने वाली चर्चा  'भविष्य के लिए साझेदारी और गठबंधन की खोज' विषय के अंतर्गत होगी।

दूसरे दिन इन विषयों पर होगी चर्चा

Latest Videos

IN-SPACe (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र) में क्या नया है?
स्टार्टअप नेशन के तौर पर भारत
स्टार्टअप 20 : जी-20 का एजेंडा
पैनल : Bridigital, यूएसपी : अनूठी सेमीकंडक्टर साझेदारियां बनाना।
प्रोद्योगिकी और व्यापार में संभावनाएं और चुनौतियां
नेशनल क्वांटम मिशन
रिस्पॉन्सिबल AI

30 नवंबर को द ओबरॉय, दिल्ली में विजय गोखाले अपने किताब After Tiananmen: The Rise of China पर चर्चा करेंगे। बुक लॉन्च ईवेंट में जाने के लिए इस लिंक पर रजिस्टर करें। https://events.ceip.org/btgts2022

ग्लोबल समिट की दूसरे दिन की चर्चा में इसरो (ISRO) के एसोसिएट साइंटिफिक सेक्रेटरी विक्टर जोसेफ-टी व क्रार्नेगी इंडिया के नॉन रेसीडेंट सीनियर फेलो विजय गोखले, भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, क्रार्नेगी इंडिया के नॉन रेजिडेंट सीनियर फेलो श्रीनाथ राघवन, ग्लोबल अफेयर्स व मेटा के अध्यक्ष व यूनाइटेड किंग्डम के पूर्व उप प्रधानमंत्री निक क्लेग, यूरोपियन कमीशन के मार्गरेथ वेस्टेगर, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की नेशनल टेक्नोलॉजी ऑफिसर रोहिणी श्रीवास्तव और ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ विश्लेषक समंथा हॉफमैन प्रमुख वक्ता होंगे।

29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाला यह टेक्नोलॉजी समिट जियो पॉलिटिक्स ऑफ टेक्नोलॉजी पर केंद्रीत है। इसमें वर्तमान माहौल कैसे अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों, भविष्य की तकनीकों को आकार दे रहा है, इसपर चर्चा होगी। बता दें कि इस ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट का को होस्ट भारत सरकार का विदेश मंत्रालय है। इस समिट के माध्यम से देश-विदेश के उद्योग विशेषज्ञ, पॉलिसी मेकर्स व वैज्ञानिक टेक्नोलॉजी पॉलिसी, साइबर रेसिलिएंस, डिजिटल हेल्थ, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर और भारत के जी-20 नेतृत्व समेत अन्य मुद्दों पर साथ आकर चर्चा करेंगे।

आम लोग भी इस ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। इसमें ऑनलाइन शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर