Meta को डबल झटका: कंपनी के इंडिया पब्लिक पॉलिसी चीफ के साथ-साथ Whatsapp इंडिया हेड ने भी दिया इस्तीफा

इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। इस स्टेटमेंट में राजीव अग्रवाल के इस्तीफे की वजह यह बताई गई है कि उन्हें कोई दूसरा और बेहतर मौका मिला है। वहीं अभिजीत बोस के इस्तीफे की वजह साफ नहीं है।

Akash Khare | Published : Nov 15, 2022 3:54 PM IST / Updated: Nov 15 2022, 09:33 PM IST

टेक न्यूज. Meta Public Policy Director Rajiv Aggarwal and WhatsApp India Head Abhijit Bose resigned from the company: मंगलवार की शाम फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे सोशल नेटवर्किंग एप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) को डबल झटका लगा। कंपनी के भारत में दो बड़े पद एक साथ खाली हो गए। जहां एक तरफ कंपनी यानि मेटा के कंट्री लीड फॉर पब्लिक पॉलिसी इंडिया, राजीव अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दिया, वहीं दूसरी तरफ Whatsapp इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने भी रिजाइन कर दिया। बता दें कि हाल ही में Meta इंडिया के हेड अजीत मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। वे 4 साल तक इस पोस्ट पर रहे थे।

कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कही ये बात
इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। इस स्टेटमेंट में राजीव अग्रवाल के इस्तीफे की वजह यह बताई गई है कि उन्हें कोई दूसरा और बेहतर मौका मिला है। वहीं अभिजीत बोस के इस्तीफे की वजह साफ नहीं है। जहां राजीव को कंपनी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं, वहीं अभिजीत बोस को वॉट्सऐप हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने भारत में वॉट्सऐप के पहले हेड के तौर पर 'महत्वपूर्ण योगदान' के लिए धन्यवाद दिया है।

शिव ठकराल बने मेटा के नए पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर
इसके अलावा Will Cathcart ने अपने प्रेस नोट में यह जानकारी भी दी कि मेटा ने शिव ठकराल (Shivnath Thukral) को पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के दौर पर नियुक्त किया है। शिव इससे पहले WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थे पर अब Meta India के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद वे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप तीनों के प्रमुख होंगे। इससे पहले शिव एक टीवी जर्नलिस्ट भी रह चुके हैं। बता दें, इससे पहले मेटा ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी करते हुए 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जिम्मदारी लेते हुए माफी मांगी थी।

ये भी पढ़ें...

EICMA 2022 में शोकेस हुईं ये टॉप 5 बाइक्स अगले साल मार्केट में मचाएंगी धमाल, जानिए क्या है इनकी खासियत

अब अमेजन पर छाए छंटनी के बादल, कंपनी ने कर्मचारियों को दूसरी जॉब खोजने को कहा

BYD Atto 3: देश में लॉन्च हुई यह E-Suv फुल चार्ज पर देगी 521km की धांसू रेंज, 50 हजार में करें एडवांस बुकिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!