गूगल के नए फोन से जुड़ी कई जानकारियां और इसकी स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। WinFuture की एक रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 8 का कोडनेम 'Shiba' है, जबकि Google Pixel 8 Pro का कोडनेम 'Husky' रखा गया है। फोन में नई जनरेशन के Tensor G3 CPU और 12GB RAM शामिल होंगे।
टेक न्यूज. Google Pixel 8 Series specifications leak: गूगल के पिक्सल 7 सीरीज फोन लॉन्च होने के 1 महीने बाद ही पिक्सेल 8 और पिक्सल 8 प्रो के बारे में अटकलें शुरू हो गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल अक्टूबर तक सेल के लिए बाजार में आ जाएंगे। एंड्रॉयड पुलिस के एक rumour के अनुसार गूगल के अपकमिंग फोन में नई जनरेशन के Tensor G3 CPU और 12GB RAM शामिल होंगे। इसके साथ ही इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां और इसके स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। जिस तरह Pixel 7 को 'चीता' और Pixel 7 Pro को 'पैंथर' कोडनेम दिया गया था। वैसे ही WinFuture की एक रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 8 का कोडनेम 'Shiba' है, जबकि Google Pixel 8 Pro का कोडनेम 'Husky' रखा गया है। यहां जानिए Google Pixel 8 के फीचर्स के बारे में...
Google Pixel 8 Series के फोन की संभावित स्पेसिफिकेशंस
Specification | Google Pixel 8 | Google Pixel 8 PRO |
रिज़ॉल्यूशन | 2268 x 1080 | 2822 x 1344 |
डिस्पले | FHD+ डिस्प्ले | QHD+ पैनल |
वर्जन | Android 14 OS | Android 14 OS |
चिपसेट | Tensor G3 | Tensor G3 |
स्पेस | 12GB RAM | 12GB RAM |
आंखों को नहीं होगी कोई परेशानी
जैसी इस फोन की Display Details सामने आई हैं अगर सब कुछ वैसे ही हुआ तो इस डिस्प्ले सेटअप के साथ यूजर्स को गेम खेलने के दौरान या लंबे वक्त तक स्क्रीन पर फिल्म देखते हुए कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा जब यूजर्स इस फोन को फुल पावर लाइट के साथ यूज करेंगे तब भी आपकी आंखों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।
फोन को खास बनाता है इसका चिपसेट
बता दें कि Google Pixel 8 सीरीज को खास बनाता है इस फोन का Chipset जिसका कोडनेम 'Zuma' है। उम्मीद है कि यह प्रोसेसर Tensor G3 चिपसेट होगा। ऐसी भी चर्चा है कि यह नया चिपसेट उसी मॉडम के साथ आ सकता है, जो Samsung द्वारा बनाए गए Tensor G2 के समान है। इस नए चिपसेट का फायदा यह है कि इसकी मदद से फोन काफी मल्टीटास्किंग हो जाएगा।
ये भी पढ़ें...
Toyota ने लॉन्च किया Glanza CNG वर्जन, 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन के साथ मिलेगा 30 किमी का माइलेज