Twitter यूजर्स के लिए बुरी खबर, भारत में महंगी हुई Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस, हर माह देने होंगे 719 रुपए

ट्विटर (Twitter) को टेकओवर करने के बाद इसके मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है। बुधवार को कंपनी ने भारत में इस सर्विस की शुरुआत कर दी है, जिसमें वेरिफिकेशन टैग भी शामिल है।

Akash Khare | Published : Nov 11, 2022 9:48 AM IST / Updated: Nov 11 2022, 04:19 PM IST

टेक न्यूज. Twitter increased Blue Tick Subscription cost in India: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद उसमें कई बड़े बदलाव किए गए। इन्हीं बदलावों के तहत मस्क ने एक बड़ा बदलाव Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करके किया। अब रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को Twitter ने भारत में अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत कर दी है, जिसमें वेरिफिकेशन टैग भी शामिल है। हालांकि, जहां इस सर्विस की कीमत US में 8 डॉलर है, वहीं भारत में यह सर्विस थोड़ी ज्यादा महंगी कर दी गई है। सुनने में आया है कि भारतीय यूजर्स को इस सर्विस का आनंद उठाने के लिए प्रति माह लगभग 719 रुपए चुकाने होंगे।

ये हैं ब्लू टिक फीचर के फायदे
- ब्लू टिक।
- कम एड।
- लम्बे ऑडियो-वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन।
- मेंशन, सर्च और रिप्लाय में प्रायोरिटी।

अमेरिका में 660 रुपए है Blue Subscription की कीमत 
बता दें कि अमेरिका में ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) रखी है। इससे पहले मस्क ने यह अनाउंसमेंट की थी कि वे इस सब्सक्रिप्शन की कीमत अलग-अलग देशों के लिए उनकी खरीदारी की ताकत के हिसाब से तय की जाएगी। इसके बाद से लेकर अब तक यह चर्चा थी कि भारत में इस सर्विस के लिए 150 से 200 रुपए तक चार्ज किए जाएंगे। हालांकि, एपल ऐप स्टोर पर इसकी कीमत 719 रुपए बताई जा रही है। एपल स्टोर पर इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 719 रुपए देखने के बाद यूजर्स मस्क से कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

मस्क लगातार लेते आ रहे हैं अजीबोगरीब फैसले
गौरतलब है कि Twitter टेकओवर करने के बाद से ही एलन मस्क एक के बाद एक अजीबोगरीब फैसले लेते आ रहे हैं। कंपनी का बॉस बनते ही उन्होंने इसके सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 बड़े अधिकारियों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी में ग्लोबल लेवल पर छंटनी की जिसमें भारत के 200 से ज्यादा कर्मचारी भी शामिल थे। बहरहाल, बात करें इस पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस की इस बारे में मस्क का कहना है कि इससे उनकी कंपनी के बिजनेस को फायदा होगा और यूजर्स को ज्यादा सर्विस व बेहतर सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें...

Twitter, Meta और Spotify से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को इंडियन टेक CEO ने ऑफर की जॉब, बोले- घर वापस आ जाओ

Twitter ऑफिस से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, Musk की मनमर्जी के चलते ऑफिस में ही सोने को मजबूर हैं कर्मचारी

Toyota ने लॉन्च किया Glanza CNG वर्जन, 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन के साथ मिलेगा 30 किमी का माइलेज

Share this article
click me!