एलन मस्क ने हाल ही में Twitter पर बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी की है। ऐसे में कंपनी के बचे हुए बाकी कर्मचारियों पर भयानक दवाब है। उन्हें तय समय में ज्यादा से ज्यादा काम करना पड़ रहा है। काम इतना ज्यादा है कि कुछ कर्मचारी तो ऑफिस में ही सोने के लिए मजबूर हैं।

टेक न्यूज. Twitter Employee Sleeping On Floor At Office Photo went Viral: इन दिनों न तो ट्विटर के दिन अच्छे चल रहे हैं और न ही कंपनी के कर्मचारियों के। हाल ही में कंपनी मालिक एलन मस्क ने बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी की है। ऐसे में कंपनी के बचे हुए बाकी कर्मचारियों पर भयानक दवाब है। उन्हें तय समय में ज्यादा से ज्यादा काम करना पड़ रहा है। काम इतना ज्यादा है कि कुछ कर्मचारी तो ऑफिस में ही सोने के लिए मजबूर हैं। ऐसे ही ऑफिस में सोते हुए एक Twitter Employee की तस्वीर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद से चारों तरफ इसी की चर्चा है।

Scroll to load tweet…


यूजर्स ने तस्वीर को बताया मस्क की स्ट्रिक्ट डेडलाइन का परिणाम
गुरुवार को यह तस्वीर ट्विटर पर ही चर्चा का विषय बन गई। यूजर्स ने इस तस्वीर को कर्मचारियों पर मस्क की स्ट्रिक्ट डेडलाइन का परिणाम बताया। वहीं बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट की मानें तो कर्मचारी एस्थर क्रॉफर्ड (Esther Crawford) की यह तस्वीर भले ही विश्व स्तर पर वायरल हो गई है पर वे उन चंद खुश किस्मत लोगों में से हैं जिन्हें इसके कोई दुष्परिणाम नहीं भुगतने पड़े। ट्विटर पर जहां कई लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति जताई, वहीं कई लोगों ने उनके काम की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं। बहरहाल, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पब्लिक सेंटीमेंट्स क्या कहते हैं अच्छी बात यह है कि क्रॉफर्ड की नौकरी इस समय सुरक्षित है। LinkedIn profile की मानें तो Crawford ट्विटर में दो साल तक प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर रही हैं।

Scroll to load tweet…


कर्मचारी को देनी पड़ी सफाई
तस्वीर के वायरल होने के बाद वे खुद ट्विटर पर सफाई देने उतरीं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'चूंकि कुछ लोग यह तस्वीर देखकर नाराज या दुखी हो रहे हैं उन्हें समझाना चाहती हूं कि कभी कभी मुश्किल काम करने के लिए कुछ बलिदानों (समय, ऊर्जा, आदि) की जरूरत होती है। मेरे पास दुनिया भर में टीम मेट्स हैं जो अपने जीवन में कुछ नया लाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं उनके लिए दिखूं और टीम अनब्लॉक्ड रहे।'

ये भी पढ़ें...

Facebook Down: 11 हजार कर्मचारियों के बाहर होते ही आई मुसीबत, Desktop वर्जन पर login नहीं कर पा रहे यूजर्स

अगर नहीं समझ आ रहे Twitter पर बदलाव, तो भारत में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प

QJ MOTOR से लेकर Ultraviolette F77 तक: आने वाली हैं ये 5 धांसू बाइक्स, जानिए किसकी क्या है खासियत