- Home
- Technology
- Tech News
- अगर नहीं समझ आ रहे Twitter पर बदलाव, तो भारत में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प
अगर नहीं समझ आ रहे Twitter पर बदलाव, तो भारत में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन विकल्प
- FB
- TW
- Linkdin
Koo
कू भी ट्विटर की तरह एक सोशल न्यूज़ और ओपिनियन शेयर करने वाला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी अपना अकाउंट बनाकर अपने विचार देश और दुनिया के साथ शेयर कर सकता है। Koo पर लेटेस्ट न्यूज़ की चर्चा, पर्सनल न्यूज़ अपडेट और डेली विषयों पर बातचीत होती है। यहां भी आप अपने मनपसंद Celebrities को फॉलो करके उनके विचार जान सकते हैं। यह एक भारतीय ऐप है और यह सिर्फ भारतीय भाषाओं को ही सपोर्ट करता है। ऐप 10 से ज़्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। कम शब्दों में कहें तो इसे भारतीय ट्विटर कहा जाता है।
MitraSetu- Indian Social Media
यह भी एक भारतीय सोशल मीडिया एप है जो यूज़र्स को फोटो, स्टिकर, वीडियो और डॉक्यूमेंट फाइल को पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स के फीड, लाइक और कमेंट के साथ अन्य यूजर्स से बातचीत करने की फैसेलिटी देता है। हालांकि, यह बाकियों जितना फेमस नहीं हैं पर इसका वर्किंग प्रोसेस काफी हद तक ट्विटर जैसा ही है।
Tooter
यह Logo से लेकर Look तक ट्विटर की कॉपी माना जाता है। यह यूज़र्स को टूट्स नाम से शॉर्ट मैसेज पोस्ट करने की अनुमति देता है ठीक वैसे ही जैसे ट्विटर पर Tweets होते हैं। यहां यूज़र्स एक-दूसरों को फॉलो कर सकते हैं और उन सारे फंक्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका यूज Twitter पर होता है।
Mastodon
इस सोशल मीडिया साइट का लुक भी काफी हद तक ट्विटर जैस ही है। यहां यूजर्स Toots के जरिए पोस्ट करने के अलावा दूसरों के toots पढ़ और रिप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा वे यहां फोटो और वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। यह कुछ-कुछ Micro Blogging Site Reddit की ही तरह ओपेन सोर्सज पर काम करता है। यहां हर यूजर के पास अपना पर्सनल सर्वर होता है।
Tribel Social
ट्राइबल एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां यूजर्स कस्टमाइज़ कम्यूनिटी बना सकते हैं। ये यूज़र को एक से ज़्यादा टॉपिक को सेलेक्ट करके न्यूज़ फीड को कस्टमाइज़ करने की चॉइस देती है। इसके अलावा भी यहां कई शानदार फीचर्स हैं जो आपको ट्विटर की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
इन प्लेटफॉर्म्स के अलाव भी CounterSocial और tumblr जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप अपना अकाउंट बनाकर ट्विटर को भुला सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
QJ MOTOR से लेकर Ultraviolette F77 तक: आने वाली हैं ये 5 धांसू बाइक्स, जानिए किसकी क्या है खासियत
18 साल में Meta की सबसे बड़ी छंटनी, मार्क जुकरबर्ग ने 'सॉरी' बोलकर बाहर निकाले 11 हजार कर्मचारी