Google Search में दीपावली पर आया मैजिकल इफेक्ट, स्क्रीन पर जलने लगेंगे दीए

पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रोशनी का यह त्योहार देश ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने गूगल सर्च (Google Search) में एक खास फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स दीए जला सकते हैं और आतिशबाजी का भी मजा ले सकते हैं।

टेक डेस्क। पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रोशनी का यह त्योहार देश ही नहीं, विदेशों में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने गूगल सर्च (Google Search) में एक खास फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स दीए जला सकते हैं और आतिशबाजी का भी मजा ले सकते हैं। यह एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा। Diwali, Diwali India और Diwali Featival जैसे की-वर्ड्स सर्च करने पर स्पेशल इफेक्ट देखने को मिलेगा।

क्या करना होगा
गूगल (Google) का खास दीपावली इफेक्ट देखने को लिए सबसे पहले Google.com पर जाना होगा और गूगल सर्च में Diwali टाइप करके सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट्स पेज के दाईं ओर Diwali के बगल में छोटा-सा दीया बना नजर आएगा। फोन पर भी यह पेज ओपन होने पर दाईं तरफ एक छोटा दीया दिखेगा। इस पर टैप करके आप स्क्रीन पर दीए जला सकते हैं।

Latest Videos

स्क्रीन पर जलने लगेंगे ढेरों दीये
इस छोटे दीये वाले आइकॉन पर टैप करते ही स्क्रीन पर कई दीये नजर आएंगे। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें जलाने के लिए आपको इन पर टैप करते रहना होगा। इससे एक के बाद सारे दीये जल जाएंगे और स्क्रीन जगमगाने लगेगी। वहीं, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर कर्सर के जरिए दीयों को जलाया जा सकेगा। इस तरह पूरे पेज पर ढेरों दीये जलते और टिमटिमाते दिखने लगेंगे।

ले सकते हैं वर्चुअल आतिशबाजी का मजा
दीपावली के मौके पर इस खास AR इफेक्ट के अलावा गूगल ने एक डेडिकेटेड Google Arts & Culture पेज भी लॉन्च किया है। इस पेज पर दीपावली त्योहार के इतिहास से लेकर महत्व और मनाए जाने के तरीके से जुड़ी जानकारी दी गई है। इस Google Arts & Culture पेज पर मनपसंद दीपावली आर्टवर्क को कलर भी किया जा सकता है। वर्चुअल दीये जलाने के अलावा इस पर वर्चुअल आतिशबाजी का मजा भी लिया जा सकता है और पटाखे चलाए जा सकते हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun