Google ने Doodle बनाकर शिपिंग और डिलिवरी वर्कस को किया धन्यवाद

Published : Apr 15, 2020, 02:17 PM IST
Google ने Doodle बनाकर शिपिंग और डिलिवरी वर्कस को किया धन्यवाद

सार

गूगल हर रोज एक नए अवतार के साथ आपके सामने अपना डूडल पेश करती है। आज का डूडल पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी करने वाले उन कर्मचारियों को धन्यवाद करने के लिए बनाया गया है

टेक डेस्क: गूगल हर रोज एक नए अवतार के साथ आपके सामने अपना डूडल पेश करती है। आज का डूडल पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी करने वाले उन कर्मचारियों को धन्यवाद करने के लिए बनाया गया है, जो इस मुश्किल समय में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। 

google ने कहा कि समाज के प्रति योगदान देने वाले डॉक्टर्स, मेडिकल कर्मचारी, डिलीवरी बॉयस और हेल्थवर्कर्स के लिए इस डूडल को तैयार किया गया है। 

क्या है Google का स्पेशल डूडल

गूगल के स्पेशल डूडल को देखें, तो आपको इसमें G लेटर के बाद E लेटर पर एक ट्रक दिखाई देगा, जो दिल फेंकता नजर आ रहा है। आज के डूडल में पैकिंग, शिपिंग और डिलिवरी वर्कर्स को थैंक यू कहा गया है जो ऐसे मुश्किल समय में भी अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर हमारे लिए जरूरत का सामान पहुंचाने में लगे हैं। डूडल के बीचों बीच दिल बनाकर गूगल ने अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। ऐसा करना क्‍यों जरूरी है और ये क्‍यों खास है, ये सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में इस समय कोरोना वायरस की वजह से 377 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 11,439 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, अभी तक 1,306 लोग ठीक हो गए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम