Google Workspace में किए गए कई बदलाव, 1TB तक क्लाउड स्टोरेज के अलावा यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

Google Workspace पर 15GB की बजाय 1TB का क्लाउड स्टोरेज एक्सेस मिलेगा। वहीं अगर आप पुराने यूजर हैं तो इस स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे में कंपनी आपके पुराने अकाउंट को अपग्रेड कर देगी।

टेक न्यूज. Google Workspace Storage Update: गूगल अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बता दें कि Google ने हाल ही में एक ब्लॉग के जरिए स्टोरेज अपडेट की जानकारी दी है। इस ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि उन्होंने वर्कस्पेस पर इंडिविजुअल यूजर्स के लिए बेहतर फीचर्स लाने की तैयारी की है। इसके तहत अब कंपनी की तरफ से Google Workspace पर 15GB की बजाय 1TB का क्लाउड स्टोरेज एक्सेस मिलेगा। वहीं अगर आप पुराने यूजर हैं तो इस स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे में कंपनी आपके पुराने अकाउंट को अपग्रेड कर देगी। चलिए इस खबर के जरिए हम आपको इस अपडेट से जुड़ी हर डीटेल के बारे में जानते हैं।

क्या है Google Workspace? 
तो सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि गूगल वर्कस्पेस है क्या। गूगल वर्कस्पेस एक क्लाउड बेस्ड प्रोडक्टिविटी सूट है और इसका इस्तेमाल इंडिविजुअल यूजर से लेकर किसी ऑफिस में काम करने वाला व्यक्ति करता है। Google Workspace ऑफिस में काम कर रहे टीम को कभी भी और कहीं से भी और किसी भी डिवाइस पर काम करने की सुविधा प्रदान करता है।

Latest Videos

इस तरह करें Storage Update
अब हम आपको बताएंगे कि आपको स्टोरेज अपडेट करने के लिए क्या करना होगा। वैसे तो इसे अपडेट करने के यूजर को खुद से कुछ भी करने की जरुरत नहीं है क्योंकि कंपनी सभी अकाउंट्स के स्टोरेज को खुद ही अपडेट करेगी। फिर भी अगर आप Google Workspace का इस्तेमाल नहीं करते तो बता दें कि आपको कंपनी की तरफ से यह सुविधा नहीं दी जाएगी। इस सुविधा को पाने के लिए आपको कंपनी का Subscription Plan लेना होगा। Google Workspace सब्सक्रिप्शन के लिए आपको प्रतिमाह के हिसाब से 125 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

अपने ब्लॉग में गूगल ने ये बातें भी कहीं
- सिक्योरिटी की बात करें तो Workspace पहले की तुलना में ज्यादा सेफ और सुरक्षित होगा।
- कंपनी इसमें इनबिल्ट प्रोटेक्शन फीचर भी लेकर आने वाली है। यह सिक्योरिटी फीचर यूजर्स को मेलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर से बचाएगा।
- इसी के साथ Google इन दिनों मल्टी सेंड मोड को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहा है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च भी कर सकती है। इस फीचर के तहत यूजर्स को कई लोगों को एक साथ मेल भेजने की सुविधा मिलेगी। 
- अगर आप इस प्लेटफॉर्म का यूज अनाउंसमेंट्स और न्यूजलेटर भेजने के लिए करते हैं तो इसकी मदद से आपके लिए यह काम और भी आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...

Elon Musk का नया फरमान, Twitter के कर्मचारियों से 12 घंटे की शिफ्ट में सातों दिन करवाएंगे काम

SWOTT ने लॉन्च किया स्वेटप्रूफ ब्लूटूथ नेकबैंड Neckon-101, 40 मिनट की फुल चार्जिंग पर 30 घंटे तक चलेगा

Akasa Air: 23 नवंबर से अकासा एयर शुरू करेगी बेंगलुरू-पुणे फ्लाइट्स, यहां जानिए पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election