Twitter के नए Boss एलन मस्क ने कंपनी के कुछ इंजीनियरों को एक दिन में 12 घंटे और सातों दिन काम करने का आदेश दिया है। बड़ी बात यह है कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें काम से हटा दिया जाएगा।
टेक न्यूज. Elon Musk new rule for Twitter Engineers: बीते कई दिनों से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter चर्चा का विषय बनी हुई है। दुनिया के सबसे रईस इंसान और कंपनी के नए मालिक Elon Musk आए दिन अजीबो-गरीब फैसले लेकर इसमें बड़े बदलाव करते जा रहे हैं। बीते दिनों कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी करने और Blue Tick पर नई नीति को लेकर आने के बाद अब मस्क ने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, Twitter के नए Boss एलन मस्क ने कंपनी के कुछ इंजीनियरों को एक दिन में 12 घंटे और सातों दिन काम करने का आदेश दिया है। बड़ी बात यह है कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें काम से हटा दिया जाएगा।
ये हैं कुछ मुख्य बातें
- एलन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों से ओवरटाइम पैमेंट या फिर जॉब सिक्योरिटी के बारे में कोई बात नहीं की।
- बिना किसी बातचीत के कुछ इंजीनियर्स को अतिरिक्त घंटों तक काम करने के लिए कह दिया गया है।
- इस बारे में फैसला लेने के लिए इंजीनियर्स को नवंबर माह के शुरुआत की डेडलाइन दी गई है।
- अगर वह मस्क द्वारा तय समय सीमा में काम को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
- बता दें कि काफी वक्त से यह चर्चा चल रही थी कि मस्क के ट्विटर बॉस बनते ही कंपनी के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा। ऐसे में कंपनी के 75% कर्मचारियों पर अभी भी छंटनी की तलवार लटकी हुई है।
Elon Musk ने बॉस बनने के बाद किए ये बदलाव
इससे पहले ट्विटर की कमान हाथ में लेते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े ऑफिसर्स को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके कुछ दिनों बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को हटाकर खुद अकेले बॉस बन गए। वहीं हाल ही में उन्होंने Twitter Blue Subscription की कीमत में बढ़ोतरी और ब्लू टिक के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस की प्रक्रिया को रिवाइज करने का प्लान तैयार किया है।
ये भी पढ़ें...
Akasa Air: 23 नवंबर से अकासा एयर शुरू करेगी बेंगलुरू-पुणे फ्लाइट्स, यहां जानिए पूरी डिटेल