Twitter Data Hack : 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स का हैकर्स ने चुराया डाटा, आपकी ये जानकारी हो सकती है लीक

इजराइल की साइबर सिक्योरिटी फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक एलोन गैल ने ये खुलासा किया है। गैल ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा, "दुर्भाग्यवश इस डाटा लीक के जरिए अब टारगेट फिशिंग, हैकिंग और डॉक्सिंग की जाएगी।

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 6, 2023 6:30 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 12:44 PM IST

टेक डेस्क. ट्विटर में डाटा लीक का अबतक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। एक रिसर्चर ने दावा किया है कि हैकर्स ने लगभग 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा चुराकर एक हैकिंग फोरम पर अपलोड कर दिया है। इससे करोड़ों ट्विटर यूजर्स की बहुत सी जानकारियां लीक हो सकती हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर के इस दावे पर फिलहाल ट्विटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

इजराइल की साइबर सिक्योरिटी फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक एलोन गैल (Alon Gal) ने ये खुलासा किया है। गैल ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा, 'दुर्भाग्यवश इस डाटा लीक के जरिए अब टारगेट फिशिंग, हैकिंग और डॉक्सिंग की जाएगी। ये अबतक का सबसे बड़ा डाटा लीक है।' गैल ने 24 दिसंबर 2022 को ये खुलासा किया था, जिसपर ट्विटर ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गैल ने हैकर फोरम पर डाटा लीक का एक स्क्रीनशॉट बतौर सबूत भी पोस्ट किया है। हैकर फोरम पर अपलोड होने के बाद तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी डाटा लीक शेयर किया गया है।

2021 में चोरी हुआ ये डाटा

ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट 'हैव आई बीन प्वेन्ड' (Have I Been Pwned) के फाउंडर ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा को देखा और ट्विटर पर कहा कि ऐसा लग रहा है कि 'जो बताया जा रहा है, वह काफी हद तक सही है।' ट्रॉय ने आगे कहा कि इस डाटा को लीक करने वाले हैकर कौन हैं और उनकी लोकेशन क्या है, फिलहाल इसका पता लगा पाना मुश्किल है। पर यह तो साफ है कि ये डाटा लीक 2021 की शुरुआत में हुआ था यानी एलन मस्क के कंपनी को टेकओवर करने से पहले।

आपका कौनसा डाटा हो सकता है लीक?

अगर रिसर्चर्स का दावा सही है तो उन 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स में आपका भी नाम हो सकता है। ऐसे में आपकी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, प्रोफाइल फोटो, लोकेशन, अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स व आपकी बहुत सी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है। ऐसे में इन सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर हैकर्स टारगेट फिशिंग व हैकिंग जैसी चीजों को अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जिस इंटरनेट के बिना अब एक दिन रह पाना मुश्किल, उसकी इस तरह हुई थी देश में शुरुआत : Kbps से Gbps तक का पूरा सफर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह