वाह क्या टेक्नोलॉजी है ! खर्राटा नहीं लेने देगा यह तकिया, सोने में मदद करेगा हेडबैंड

टेक्नोलॉजी आए दिन कुछ नया लेकर आ रही है। आजकल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ गए है, जिनके बारें में जानकर ही आश्चर्य होता है और लगता है कि क्या ऐसा भी हो सकता है। इस साल के सबसे बड़े टेक शो में कुछ ऐसी ही टेक्नोलॉजी देखने को मिली, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2023 2:29 PM IST

टेक डेस्क : अब तक आपने एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी, डिवाइस और गैजेट्स के बारें में सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आज जिन गैजेट्स से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, इससे पहले शायद ही आपने कभी उनके बारें में सुना होगा। दरअसल, लास वेगास में 5 जनवरी, 2023 से इस साल के सबसे बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) का आगाज हो गया है। 8 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। कईं कंपनियों ने अपने गैजेट्स शोकेस किए हैं। आइए जानते हैं उन डिवाइसों और प्रोडक्ट्स के बारें में जिनके बारें में सुनकर आप भी कह उठेंगे, वाह, क्या टेक्नोलॉजी है...

Snore Silencing Pillow
खर्राटे की समस्या वालों के लिए खुशखबरी है। इस इवेंट में एक ऐसी डिवाइस पेश की गई है, जिससे यह समस्या चुटकियों में ही समाप्त हो जाएगी। एक स्मार्ट तकिया लाया गया है। जिसकी मदद से खर्राटे नहीं आएंगे और नींद भी आरामदायक होगी। इसमें एक सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। नींद की कंडीशन और खर्राटों की आवाज को चेक करने के लिए कई एयर पॉकेट का यूज किया गया है और लेटेस्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल भी किया गया है। 

FRENZ Brainband
एआई बेस्ड यह हेडबैंड आपकी नींद को और बेहतर बनाएगा। इसकी मदद से यह नींद के लिए मस्तिष्क को ट्रैक और प्रोत्साहित करेगा। गहरी नींद लाने के लिए बैंड 7-इन-1 सेंसिंग टेक्निक का यूज किया गया है। इसमें कई और भी फीचर्स हैं।

BHeart Health tracker
इस टेक इवेंट में दुनिया का पहला BHeart हेल्थ ट्रैकर भी शोकेस किया गया है। यह शरीर की ऊर्जा से चलता है और स्मार्टवॉच की तरह वर्क करता है। इसका मतलब इस डिवाइस को आपको चार्ज करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट कर सकते हैं।

German Bionic Apogee robotic exoskeleton
इस इवेंट में एक और प्रोडक्ट सामने लाया गया है, जो कमाल का है। स्मार्ट रोबोटिक एक्सोस्केलेटन वर्कप्लेस को बदलने वाला है। इस डिवाइस को फिजिकल लेबर वर्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से श्रमिकों की शारीरिक शक्ति बढ़ाई जा सकेगी। एक्सोस्केलेटन मशीन की पावर का यूज करके यह भारी सामानों को उठाने में हेल्प करता है।

इसे भी पढ़ें
गजब ! अब ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुंचाएगा हमारा ऐशो-आराम, इस टेक्नोलॉजी से चलेंगे एसी-फ्रिज

आखिर ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी है, जिससे हवा में उड़ने लगती है ये बाइक, बुकिंग से पहले जान लें

Share this article
click me!