Poco C50 Price India : 7 हजार रुपए से कम में मिल रहा पोको का तगड़ा फोन, 10 जनवरी से Flipkart पर मचाएगा धूम

कंपनी ने दावा किया है कि इस डिस्‍प्‍ले के साथ यूजर्स स्‍मूद और विविड कंटेंट आसानी से देख सकते हैं। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो दिनभर चल सकती है। यह बैटरी 10 वॉट फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2023 8:20 AM IST

टेक डेस्क : सस्ता और जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो शाओमी (Xiaomi) का इंडिपेंडेंट ब्रैंड ‘पोको' (Poco) आपके लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाला फोन लेकर आया है। भारत में कंपनी ने 2023 का अपना पहला स्‍मार्टफोन POCO C50 लॉन्‍च कर दिया है। पोको C50 की कीमतें यूजर्स को लुभा रही हैं। एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन होने के बाद भी इस फोन में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इस फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस...   
 
Poco C50 की प्राइज
कंपनी ने POCO C50 दो स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उतारा है। 2GB+32GB मॉडल की कीमत 6,499 रुपए और 3GB+32GB मॉडल 7,299 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि, अगर यूजर्स चाहें तो लॉन्‍च डे स्‍पेशल प्राइस के तहत इस फोन को 6,249 रुपए और 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फोन रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 10 जनवरी से इस फोन को खरीद सकते हैं।
 
धांसू फीचर्स, शानदार स्‍पेसिफ‍िकेशंस  
POCO C50 में 6.52 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले कंपनी ने दिया है। इस का रेजॉलूशन 720X1600 पिक्‍सल का है। कंपनी ने दावा किया है कि इस डिस्‍प्‍ले के साथ यूजर्स स्‍मूद और विविड कंटेंट आसानी से देख सकते हैं। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो दिनभर चल सकती है। यह बैटरी 10 वॉट फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

डुअल कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर
फोन में 8MP का AI डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट में 5MP का सेल्‍फी कैमरा है, जो लाइटिंग कंडीशन में अच्‍छी फोटो क्लिक करने की क्षमता रखता है। यूजर्स 1080p में 30fps से वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस किया है। इसमें LPDDR4X RAM का सपोर्ट है और यह एंड्रॉयड 12 के गो एडिशन पर ऑपरेट होता है। POCO C50 को प्रीमियम लेदर जैसी फ‍िनिशिंग दी गई है। धूल से बचाने के लिए फोन में कोटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें
One Plus 2023 New Phone : धमाल मचाने आ रहे वनप्लस के 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, फीचर्स का नहीं होगा कोई तोड़

गजब ! अब ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुंचाएगा हमारा ऐशो-आराम, इस टेक्नोलॉजी से चलेंगे एसी-फ्रिज

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा