- Home
- Technology
- Tech News
- One Plus 2023 New Phone : धमाल मचाने आ रहे वनप्लस के 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, फीचर्स का नहीं होगा कोई तोड़
One Plus 2023 New Phone : धमाल मचाने आ रहे वनप्लस के 5 धाकड़ 5G स्मार्टफोन, फीचर्स का नहीं होगा कोई तोड़
टेक डेस्क : दमदार स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (One Plus) 2023 में अपने 5 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें OnePlus 11, OnePlus ACE 2 (11R), OnePlus Nord CE 3, OnePlus Nord N300 और OnePlus Nord 3 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन के लुक, फीचर्स, रेंज जब धाकड़ हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा से इंतजार के बाद ये फोन आपके सामने होंगे। आइए जानते हैं वन प्लस के इन स्मार्टफोन्स में क्या है खासियत..
| Published : Jan 04 2023, 07:54 PM IST / Updated: Jan 10 2023, 10:27 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
OnePlus 11
2023 में कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 11 ब्रांड को लॉन्च करने जा रही है। ये एक हाई-एंड फ्लैगशिप है जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ इस मोबाइल के फ्रंट में 6.7 इंच का QHD+AMOLED डिस्प्ले भी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में आगे की तरफ पंच होल में 16MP का सेल्फी कैमरा भी यूज किया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 32MP 2x टेलीफोटो लेंस है। इस फोन में 5000mah की बैटरी होगी। 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके सिस्टम Android 13 में अपग्रेड किए जाएंगे।
OnePlus ACE 2 (11R)
वनप्लस का दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus ACE 2 या वनप्लस 11R है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 1.5K Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप भी है। इसमें तीन मॉडल 8GB, 12GB और 16GB वेरिएंट है। इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ या मैक्रो सेंसर होगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी होगा। 100W फास्ट चार्जिंग को यह फोन सपोर्ट करेगा।
OnePlus N300
इस फोन में 6.56-इंच का HD + डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 16MP का सेल्फी कैमरा टियरड्रॉप-शेप्ड नॉच को सपोर्ट करेगा। 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन मार्केट में आ सकती है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें EIS के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी कैमरा कंपनी दे सकती है। इस फोन को OnePlus Nord N200 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। यह बजट फ्रेंडली 5G-रेडी स्मार्टफोन है।
OnePlus Nord CE 3
कंपनी का मिड-टू-हाई-एंड स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 का अपग्रेड होगा। इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिप के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, दो 2MP के सेंसर भी लगाया जाएगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी है। फिंगरप्रिंट नॉर्ड 2 के अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सॉल्यूशन की बजाय साइड में पावर बटन कंपनी दे सकती है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 2023 की पहली या दूसरी तिमाही में इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है।
OnePlus Nord 3
इस फोन के पहले 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब 2023 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह वनप्लस नॉर्ड 2 टी का अपग्रेड हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन भी मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC पर काम करेगा। इसके अलावा हैंडसेट में हाई रिफ्रेश रेट फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
अरे वाह ! इतना सस्ता 5G स्मार्टफोन.. 699 रुपए में 5000mah की बैटरी, 8GB रैम, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ
Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू