सार

इस स्मार्टफोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

टेक न्यूज : भारत में 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) की डिमांड अब तेज होने लगी है। एयरटेल और जियो का 5G नेटवर्क आने के बाद इसकी मांग और भी ज्यादा तेज हो गई है। अगर आप भी 5 जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास सस्ता फोन खरीदने का गोल्डन चांस है। एक जबरदस्त ऑफर के तहत आप शानदार बैटरी और फीचर्स के साथ 5जी स्मार्टफोन मात्र 699 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं यह डिस्काउंट कहां और कितने का मिल रहा है..

जबरदस्त डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोटरोला G62 5G स्मार्टफोन (Motorola G62 5G Smartphone) पर जबरदस्त छूट चल रही है। मार्केट की बात करें तो इस फोन की कीमत 21,999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ इसे 14,999 रुपए में खरीदने का मौका मिला है। इस फोन पर कुछ और भी ऑफर हैं, जिसके बाद आप इसे 699 रुपए में खरीद सकते हैं।

मात्र 699 रुपए में 5G स्मार्टफोन
इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी उपलब्ध है। यानी आप चाहें तो इसके तहत 14,300 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। मतलब एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाने के बाद आप मोटरोला G62 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 699 रुपए में खरीद सकते हैं।

जबदस्त फीचर्स वाला दमदार फोन
मोटोरोला G62 5जी स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स वाला दमदार फोन है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है। यह 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के फोन आ रहा है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 665 चिपसेट दिया गया है। रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी ने दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की बैटरी का यूज किया गया है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें
अब सेलिब्रिटी ही नहीं Google सर्च लिस्ट में आएगा आपका भी नाम, ऐड करना है तो करें ये काम

Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू