हार्डकोर Twitter 2.0 से भूचाल, Blue tick की री-लॉन्चिंग से पहले एम्लॉयज के गुस्से से डरे मस्क ने बंद किए ऑफिस

एलोन मस्क(Elon Musk) के twitter खरीदने के बाद से जैसे कंपनी में भूचाल आया हुआ है। सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 'hardcore Twitter 2.0' करार दिया है। इसी बीच कर्मचारियों के गुस्से से डरे मैनेजमेंट ने सभी कार्यालय बंद कर दिए हैं। 

वर्ल्ड न्यूज. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क(Elon Musk) के twitter खरीदने के बाद से जैसे कंपनी में भूचाल आया हुआ है। कंपनी में उथल-पुथल का दौर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एलोन मस्क के अंतिम निर्णय के बाद सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 'hardcore Twitter 2.0' करार दिया है। इसी बीच अमेरिकी मीडिया द वर्ज और न्यूयॉर्क टाइम्स(The Verge and New York Times) की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों के गुस्से से डरे मैनेजमेंट ने सभी कार्यालय बंद कर दिए हैं। जानिए पूरी डिटेल्स...


इससे पहले कर्मचारियों के पास गुरुवार(17 नवंबर) को दोपहर 2 बजे तक Google फॉर्म पर "YES" चुनने के लिए सवाल था कि क्या वे ट्विटर पर बने रहना चाहते हैं? इस पर हां करने के बजाय कर्मचारियों ने उल्टे सैल्यूट इमोजी( avalanche of salute emojis) शो करके अपने फेयरवेल मैसेजेज को पोस्ट करना शुरू कर दिया।

Latest Videos

कर्मचारियों को पहले बताया गया था कि वे ट्विटर की 'exciting journey' या रिश्ते तोड़कर कंपनी से अलग होने के लिए साइन ऑन कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही इस्तीफे सामने आए टेक जर्नलिस्ट ज़ोए शिफ़र(tech journalist Zoë Schiffer) ने बताया कि ट्विटर ने अपने सभी कार्यालय भवनों को बंद कर दिया। बैज एक्सेस(badge access) को सस्पेंड कर दिया। यानी वे बैज इम्प्रेशन के जरिये आफिस में एंट्री न कर सके। शिफर की रिपोर्ट है कि मस्क और उनकी लीडरशिप टीम डरी हुई है कि कर्मचारी कंपनी में तोड़फोड़ करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि ट्विटर के 7,500 सदस्य कर्मचारियों में से आधे से अधिक ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें निकाल दिया गया है। इससे यह स्पष्ट नहीं है कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब ठीक हो पाएगा या नहीं। इस बीच, कहा जा रहा है कि ट्विटर खतरनाक रूप से संघीय व्यापार आयोग (FTC) के खिलाफ चलने के करीब लग रहा है। सात डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने एजेंसी को एक पत्र भेजकर जांच करने के लिए कहा कि क्या ट्विटर ने अपनी कन्ज्यूमर प्राइवेसी एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है?

इससे पहले द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को एक मेल भेजकर उन्हें फिर से चेतावनी दी थी। मस्क ने इस मेल में कहा था कि सभी कर्मचारी गुरुवार तक यह तय कर लें कि क्या वे कंपनी में 'high intensity' यानि कठिन परिश्रम के साथ लंबे समय तक काम करना चाहते हैं या तीन महीने के वेतन का सेवेर्नसे पैकेज लेना चाहते हैं?

ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च से पहले गदर
मस्क कंपनी की ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (Blue Subscription Service) को 29 नवंबर को दोबारा लॉन्च करने जा रहे हैं। इसका ऐलान करते हुए मस्क ने कहा, 'यह कन्फर्म करने के लिए कि यह रॉक सॉलिड है या नहीं, हम 29 नवंबर को Blue Verified को री-लॉन्च करेंगे।इस सर्विस को लॉन्च करने से पहले मस्क उन यूजर्स के अकाउंट भी अनवेरिफाइड कर देंगे, जिनके पास पहले से ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन है।
 

यह भी पढ़ें
Twitter के मालिक बनते ही एक्शन में एलन मस्क, जानें क्यों CEO पराग अग्रवाल सहित कई 'टॉप बॉस' को किया 'आउट'
29 नवंबर को Twitter Blue री-लॉन्च करेंगे एलन मस्क, जल्द हट सकते हैं सभी वेरिफाइड यूजर्स के भी ब्लू टिक!
Twitter के लिए नया लीडर तलाश रहे हैं Elon Musk, स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा- 'मेहनत करें या काम छोड़ दें'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो