Honor ने लॉन्च किया शानदार डिजाइन वाला Honor X9 स्मार्टफोन, जानिए Price और फीचर्स
चीनी टेक ब्रांड HONOR ने मलेशियाई बाजार में अपने X9 5G हैंडसेट लॉन्च किया है। भारत में इसकी लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 5:18 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 10:51 AM IST
टेक डेस्क. इस महीने की शुरुआत में, Honor ने सऊदी अरब में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से पॉवर्ड Honor X8 हैंडसेट लॉन्च किया। अब, कंपनी ने मलेशिया में पॉवरफुल स्मार्टफोन Honor X9 लॉन्च किया है। नया हॉनर फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ बड़ी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 मोबाइल प्लेटफॉर्म, 4,800mAh की बैटरी और 48-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा जैसी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता है। Honor X9, Honor X30 के ग्लोबल वेरिएंट के रूप में आया है, जो दिसंबर 2021 में चीन में लॉन्च हुआ था।
हॉनर एक्स9 में 6.81 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें बीच में पंच-होल है। यह 1080 x 2388 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
सेल्फी के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, और इसके बैक पैनल में 48-मेगापिक्सल (प्राइमरी ) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) ट्रिपल कैमरा यूनिट है।
Honor X9 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस 8 जीबी रैम और 182 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 11 ओएस पर मैजिक यूआई 4.2 के साथ बूट होता है। इसमें 4,800mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सुरक्षा के लिए, यह फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB-C पोर्ट जैसी अन्य सुविधाओं के लिए सपोर्ट है।
हॉनर एक्स9 की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यूजर इसे मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ओशन ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
अफवाहें हैं कि कंपनी जल्द ही Honor X7 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह चीन के अनन्य Honor X30i का रीब्रांडेड वेरिएंट होने की संभावना है।