सोशल मीडिया पर जितनी मर्जी भला- बुरा बोलिए, Elon Musk ला रहे Free Speech के लिए नया FB जैसा प्लेटफॉर्म !

एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल पोस्ट किया, इसमें कहा गया है कि  क्या उनका मानना ​​​​है कि सोशल मीडिया मंच पर free speech principle का पालन किया जाना चाहिए है। सर्वे में 2 मिलियन से अधिक यूजर्स ने पार्टीसिपेट किया। देखिए लोगों ने क्या कहा...

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 2:32 PM IST

टेक एंड बिजनेस डेस्क : टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क (Tesla and SpaceX founder Elon Musk) ने रविवार को कहा कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं। जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम शामिल है। 

एलन मस्क ला सकते हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
"मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं," मस्क ने एक अन्य उपयोगकर्ता के सवाल के जवाब में ट्वीट किया कि क्या वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करता है, जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम शामिल होगा और जिस पर free speech को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- FLIPKART पर INFINIX NOTE 11 और NOTE 11S पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं OFFER का मजा !

2 मिलियन ने किया रिएक्ट
शुक्रवार को, एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल पोस्ट किया, जिसमें अन्य यूजर्स से वोट करने के लिए कहा गया था। इसमें कहा गया है कि  क्या उनका मानना ​​​​है कि सोशल मीडिया मंच पर free speech principle का पालन किया जाना चाहिए है। सर्वे में 2 मिलियन से अधिक यूजर्स ने पार्टीसिपेट किया, जिसमें 70,4% ने निगेटिव रिएक्शन दिया है। 

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन

भारत में है सोशल मीडिया प रखुलकर बोलने की आजादी

भारत में सोशल मीडिया पर वैसे तो कोई बंदिश नहीं है,एफबी औऱ ट्विटर जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने विवेक से लोगों को हिंसा और नकारात्मक कंटेट पब्लिस करने से रोकते हैं। ऐसे सैकड़ों अकाउंट को कंपनियां बैन भी कर देती हैं।  

ये भी पढ़ें- Oscars 2022: अकादमी ने लगाया उनपर बैन जो 5 दिन पहले ही पाए गए Covid पॉजिटिव, कुछ घंटों में शुरू

भारत सरकार और एलन मस्क के बीच फंसा है पेंच
एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। वे सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक हैं। भारत में वे कार लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन भारत सरकार को वे अपनी शर्ते मनवाना चाहते हैं । वही मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है, कि वह कितनी भी बड़ी कंपनी के लिए अपना पॉलिसी में बदलाव नहीं करेंगे। यदि मस्क भारत में अपनी यूनिट लगाएं तो वे इसके लिए रियायत देने के लिए तैयार है। वहीं एलन मस्क भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट लाना चाहते हैं, वहीं वे सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Google ला रहा कमाल का फीचर, मोबाइल कैमरे से लगा पाएंगे इन बिमारियों का पता

Read more Articles on
Share this article
click me!