सार

ऑस्कर 2022 का आयोजन कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। इसी बीच एक खबर आ रही है। अकादमी ऑफ ने घोषणा की है कि जो लोग 5 दिनों के अंदर COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए है, उन्हें समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुंबई. दुनियाभर के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) का आयोजन कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। बता दें कि अवॉर्ड शो का आयोजन रविवार यानी 27 मार्च को रात 8 बजे शुरू होगा। इस बार भी ये समारोह लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ही ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि जो लोग 5 दिनों के अंदर COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए है, उन्हें ऑस्कर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब लॉस एंजेलिस में BA-2 Omicron वैरिएंट से जुड़े मामलों में पिछले एक सप्ताह में 130% की वृद्धि हुई है। गुरुवार को 734 मामले दर्ज किए गए, जो पिछली महामारी से कम है।


ऑस्कर में शामिल होने से पहले देनी होगी निगेटिव रिपोर्ट
अकादमी का कहना है कि जिन लोगों ने COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया और अपने पहले पॉजिटिव टेस्ट की तारीख से छह से दस दिनों अंदर उन्हें दो वैरिफाइ निगेटिव रिपोर्ट देनी आवश्यक है। आपको बता दें कि रविवार रात शुरू होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स को भारत में 28 मार्च को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा। वहीं समारोह की अपडेट जानकारी अकादमी अवॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखने मिलेगी। इवेंट को लेस्ली जॉर्डन होस्ट करने वाले हैं। बता दें कि ऑस्कर के प्रेजेंटेशन का तरीका कई बार बदल चुका है। ऑस्कर का पहला इवेंट 1929 हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसकी टिकट महज 5 डॉलर का था। 


ट्रॉफी पर नहीं होता है विजेताओं का हक
आपको बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले स्टार्स का ट्रॉफी पर पूरी तरह से अधिकार नहीं होता है। इतना ही नहीं जीतने वाला अपनी ट्रॉफी को मनमर्जी से बेच भी नहीं सकता है। उसे सिर्फ इस बात की इजाजत होती है कि वो अकादमी को महज 1 डॉलर में ये ट्रॉफी बेच सकता है। अगर वो नियमों की अनदेखी करता है कि उसे अपने पास ट्रॉफी रखने का अधिकार नहीं होता है। 


- ऑस्कर अवॉर्ड्स सके दौरान मिलने वाली ट्रॉफी को लेकर एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है। खबरों की मानें तो पिछले 94 साल में महज एक बार ही ऑस्कर की ट्रॉफी लड़की की बनाई गई थी, इसके बाद जितनी भी ट्रॉफी बनाई गई वे सब पुरुषों की ही थी। 
 

ये भी पढ़ें
World Theatre Day: नाटकों में काम करने वाले शाहरुख खान बने बॉलीवुड के किंग, इन्होंने ने भी स्टेज पर किया कमाल

16 साल बड़े शख्स के प्यार में पागल थी प्रिया राजवंश, बिना शादी किए सालों रही साथ, इन्होंने दी दर्दनाक मौत

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन में भी RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन