- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- World Theatre Day: नाटकों में काम करने वाले शाहरुख खान बने बॉलीवुड के किंग, इन्होंने ने भी स्टेज पर किया कमाल
World Theatre Day: नाटकों में काम करने वाले शाहरुख खान बने बॉलीवुड के किंग, इन्होंने ने भी स्टेज पर किया कमाल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि रंगमंच को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए 1961 में इंटरनेशन थिएटर इंस्टीट्यूट की नींव रखी गई थी। इसकी वजह थी कि रंगमंच को बढ़ावा देना और दुनियाभर में इसको पहचान दिलाना। आज भी दुनियाभर में रंगमंच खेला जा रहा है और लोग इसे बढ़े चाव से देखते भी है।
सीमा बिस्वास बेहतरीन स्टेज आर्टिस्ट है। वे आसामी थिएटर में काफी एक्टिव रही है। एनएसडी से पासआउट सीमा ने कई बेहतरीन नाटकों में भी काम किया है। उन्हें फिल्म बैंडिट क्वीन से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।
शाहरुख खान को आज बॉलीवुड का किंग या फिर बादशाह कहा जाता है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वे थिएटर एक्शन ग्रुप के मेंबर थे। उन्होंने फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था।
कम ही लोग जानते हैं कि कंगना रनोट अपना एक्टिंग का शौक पूरा करने घर से भाग गई थी और 16 साल की उम्र में दिल्ली आ गई थी। यहां उन्होंने मॉडलिंग के साथ थिएटर में भी काम किया। इंडिया हेबीटेट सेंटर में उन्होंने गौर थिएटर वर्कशॉप में काम किया था। कंगना ने वो लम्हे से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर एक बेहतरीन रंगमंच कलाकार रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद 4 साल तक थिएटर किया और फिर फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने फिल्म गांधी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
शबाना आजमी भी थिएटर में अपना दम दिखा चुकी है। उन्होंने जितना नाम फिल्मो में कमाया उतना ही नहीं रंगमंच पर भी कमाया। उन्होंने सेफ्ड कुंडली, तुम्हारी अमृता और ए डॉल हाउस जैसी नाटकों में काम किया है। शबाना ने फिल्म अंकुर के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था।
अपने हटके किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज बायपेजी का बचपन से ही सपना था कि वे वे बड़े स्टार बने। इस सपने को पूरा करने उन्होंने एनएसडी में एडमिशन लेने की कोशिश की लेकन वे हर रिजेक्ट हो गए। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और दिल्ली में ही रहकर बौरी जॉन के साथ थिएटर किया। उन्होंने फिल्म द्रोहकाल से इंडस्ट्री में कदम रखा।
नसीरुद्दीन शाह जितनी बेहतरीन अदाकारी स्क्रीन पर दिखाते है, उतना ही शानदार अभिनय रंगमंच पर भी करते हैं। वे मोटले थिएटर ग्रुप से जुड़े रहे थे। उन्होंने निशांत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।
ओम पुरी ने अपनी शानदार अदाकारी से फिल्मों के अलावा थिएटर में काम किया। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और द नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करने के बाद अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। ओम पुरी ने चिल्ड्रन फिल्म चोर चोर छुप जा से फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की थी।
करीना कपूर के परदादा पृथ्वीराज कपूर भी थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने खुद के नाम पर यानी पृथ्वी थिएटर की स्थापना की थी। इस थिएटर कंपनी के जरिए उन्होंने देश-विदेश में कई नाटकों की प्रस्तुति दी। फिल्म उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। वे भारतीय सिनेमा की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
16 साल बड़े शख्स के प्यार में पागल थी प्रिया राजवंश, बिना शादी किए सालों रही साथ, इन्होंने दी दर्दनाक मौत
इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी