चोरी छिपे ऐसे चलाएं एक ही Android फोन पर 2 WhatsApp एकाउंट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

एक फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाने के कई फायदे हैं। इस तरह आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रख सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 10:54 AM IST

टेक डेस्क. 2 बिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर के साथ WhatsApp दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। Facebook के स्वामित्व वाला ऐप कई फीचर्स के साथ आता है, जिनमें से कुछ के बारे में आपने सुना भी नहीं होगा। ऐप की अपनी सीमाएं हैं लेकिन कई WhatsApp एकाउंट का सपोर्ट अभी भी नहीं आया है। हालांकि अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप सिर्फ एक व्हाट्सएप्प अकाउंट ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एक फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाने के कई फायदे हैं। इस तरह आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रख सकते हैं। ट्रिक की खास बात यह है कि इसमें आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करना है। आपको बस अपने फोन में मौजूद एक खास फीचर का इस्तेमाल करना है।

इन स्टेप को फॉलो करके अपने फोन में इस्तेमाल करें दो WhatsApp एकाउंट

स्टेप 1. एक ही Android फोन पर 2 WhatsApp एकाउंट को इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा।

स्टेप 2. यहां आपको Dual Paralle या App Clone फीचर दिखाई देगा।

स्टेप 3. यहां आपको कई सारे ऐप की लिस्ट दिखाई देंगी

स्टेप 4. वहां से आप ऐप से WhatsApp के आगे टॉगल पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5. क्लिक करने के बाद आपको थोड़े देर इंतजार करना होगा। इसके बाद अब आपको आपके फोन की स्क्रीन ओर आना पड़ेगा।

स्टेप 6. अब यहां पर आपको 2 व्हाट्सएप्प आइकॉन दिखाई देंगे एक पर छोटा सा मार्क होगा उसपर आपको अब टैप करना है।

स्टेप 7. अब आप Agree and Continue पर क्लिक करें

स्टेप 8. अब आप जिस नंम्बर से WhatsApo चलाना चाहते हैं उस नंम्बर को दर्ज करें

स्टेप 9. आपके नंम्बर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को यहां दर्ज करना होगा। अब आपका ये WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए शुरू हो गया है।

नोट: इसी तरह, Samsung फोन में सेटिंग्स के तहत एडवांस फीचर्स में जाकर डुअल मैसेंजर, OnePlus में सेटिंग्स, यूटिलिटीज में पैरेलल एप्स, Realme फोन की सेटिंग्स में ऐप मैनेजमेंट में जाकर ऐप क्लोनर, Oppo और Vivo फोन में सेटिंग्स के अंदर ऐप क्लोनर में जाकर इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। सेटिंग्स में ऐप क्लोन फीचर ऐप्स और नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Share this article
click me!