इंतजार खत्म ! कल इंडिया में लॉन्च होगा OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G स्मार्टफोन, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट

OPPO F21 Pro India launch event :कल यानी मंगलवार को Oppo इंडिया में OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। दोनों फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी। 

टेक डेस्क. OPPO कल (12 अप्रैल) को भारत में स्मार्टफोन की OPPO F21 Pro सीरीज की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी दो फोन लॉन्च करेगी, जिनका नाम OPPO F21 Pro 4G और OPPO F21 Pro 5G है। यहां OPPO F21 Pro लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम देखने के तरीके के बारे में सभी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-ये हैं टॉप 5 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन जिन्हे आप 30 हजार रुपए के अंदर ले सकते हैं

Latest Videos

OPPO F21 Pro इंडिया लॉन्च इवेंट कैसे देखें?

भारत में ओप्पो F21 प्रो सीरीज़ का लॉन्च इवेंट 12 अप्रैल को शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगा। F21 प्रो मॉडल लॉन्च करने के अलावा, कंपनी Enco Air2 Pro TWS ईयरबड्स की भी घोषणा कर सकती है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ओप्पो इंडिया के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी। रिपोर्टों से पता चला है कि ओप्पो F21 प्रो 5G अन्य बाजारों में उपलब्ध रेनो 7 Z का रीब्रांडेड वर्जनहोगा। दूसरी ओर, F21 Pro 4G, Reno7 4G का रीबैज्ड एडिशन हो सकता है।

ये भी पढ़ें-Flipkart पर शुरू हो चुका है गर्मी का सबसे बड़ा Sale, इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

OPPO F21 Pro सीरीज स्पेसिफिकेशन्स

OPPO F21 Pro और F21 Pro 5G का डिस्प्ले 6.43-इंच AMOLED FHD+ होगा। पहला 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जबकि 5G एडिशन 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। F21 प्रो क्रमशः स्नैपड्रैगन 680 और स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा। दोनों फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर आधारित ColorOS 12.1 पर रन करेंगे। F21 प्रो कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज रंगों में आएगा, जबकि 5G वेरिएंट रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें-ये 5 टिप्स आपके AC के बिल को कर देंगे आधा, टेंशन फ्री दिन-रात करें इस्तेमाल

OPPO F21 Pro सीरीज कैमरा और फीचर्स 

F21 Pro 4G में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेल्फी कैमरा और 64-मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 2-मेगापिक्सेल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सेल (माइक्रोलेंस) ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। दूसरी ओर, F21 प्रो 5G में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64-मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 2-मेगापिक्सल (डेप्थ) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। दोनों फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी। 

ये भी पढ़ें-Apple यूजर के लिए अच्छी खबर ! अब एक साथ कई डिवाइस को कर पाएंगे चार्ज, जल्द आ रहा नया चार्जर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi