AC चला रहे हैं तो टाइमर का यूज करना ना भूलें, जानें ऐसे ही 5 टिप्स जो बिजली के बिल को करेंगे आधा!

अगर आप गर्मी के महीने में AC के बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो आप सही जगह आये हैं। आप इन 5 टिप्स को फॉलो करके अपने बिजली बिल को आधा कर सकते हैं। 

टेक डेस्क.  गर्मी के महीने में छोटी-छोटी गलतियों या कह लें कि जानकारी ना होने की वजह से बिजली का बिल चौंकाने वाला आता है। अगर हम घर में यूज हो रहे प्रोडक्ट के डू एंड डॉन्ट्स को पूरी तरह से जान लें तो बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। गर्मी में इस्तेमाल होने वाले एसी, कूलर, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम कुछ लोगों के लिए आफत बन जाते हैं। जबकि दूसरी तरफ बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो बिंदास होकर सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को यूज करते हैं। उनको बिल का टेंशन नहीं होता है। हम आपको 5 वो आसान टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर में इस्तेमाल हो रहे AC के बिल को कम कर सकते हैं।

1. सही टेम्प्रेचर चुनें

Latest Videos

अगर आप एसी का यूज करते हैं तो सबसे पहले यह फिक्स कर लें कि उसे मिनिमम ट्रेम्प्रेचर पर कभी सेट ना करें। लोग अक्सर सोचते हैं कि एसी को 16 डिग्री पर सेट करने से बेहतर कूलिंग मिलेगी साथ ही बिल भी कम आएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। इससे बिजली के बिल में कोई खास असर नहीं पड़ता है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के अनुसार, ह्यूमन बॉडी के लिए 24 डिग्री टेम्प्रेचर को बेहतर माना गया है। इसलिए, एसी का तापमान 24 डिग्री के आसपास सेट करना बेहतर रहता है। इससे बिजली कम खर्च होता है और बिल भी कम आता है।

2. उपयोग में न होने पर पावर बटन को बंद कर दें

एसी हो या अन्य उपकरण, उनका अगर आप यूज ना कर रहे हों तो स्विच ऑफ करके रखें। ज्यादातर लोग एसी को रिमोट से स्विच ऑफ कर देते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस तरह, जब कंप्रेसर को 'आइडियल लोड' पर सेट किया जाता है, तो बहुत सारी बिजली बर्बाद हो जाती है। इसका नुकसान यह होता है कि आपके स्विचऑफ करने के बाद भी बिजली का मीटर बढ़ता रहता है। नतीजा- भारी-भरकम बिल आ जाता है।

3. बिजली का बिल बचाना है तो करें टाइमर का इस्तेमाल

सभी एसी टाइमर के साथ आते हैं। इसलिए रात भर एसी चलाने की जगह, इस ऑप्शन का उपयोग करना चाहिए। सोने से पहले या किसी अन्य समय पर सीधे 2-3 घंटे के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं। जब आप टाइमर सेट करते हैं, तो एक फिक्स टाइम के बाद एसी खुद ब खुद बंद हो जाता है। इससे एक लिमिट में बिजली खर्च होगी और बिल भी कम आएगा।

 यह भी पढ़ेंः- जल्द ही सभी बैंकों और एटीएम से बिना कार्ड के निकाले जा सकेगा रुपया, क्या होगा आपको फायदा

4. अपने AC की सर्विस करें

सर्विसिंग जरूरी है। अधिकांश निर्माताओं का दावा है कि उनके एसी को अक्सर सर्विसिंग की आवश्यकता नहीं होती है, यह पूरी तरह से सच नहीं है। बीच-बीच में एसी की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। इससे एसी के चलने और काम करने की स्पीड सही हो जाती है। लंबे समय तक अगर हमने एसी की सर्विस नहीं करवाई तो धूल या अन्य कण मशीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बिजली के बिल में इजाफा भी होता है।

5. एसी चलाने से पहले दरवाजे और खिड़कियों को करें बंद

एसी चलाने से पहले कमरे के सभी दरवाजे, खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद करना चाहिए। अगर यह नहीं किया तो बाहर की गर्म हवा अंदर आती रहेगी और आपका रूम उम्मीद के मुताबिक ठंडा नहीं होगा। लंबे समय तक एसी चलाना पड़ेगा। इससे बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो