सार

WhatsApp जल्द ही वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाला फीचर ला रहा है। अब सुनने की स्थिति में न होने पर भी मैसेज पढ़ सकेंगे। यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित होगी और मेटा के पास आपकी चैट का एक्सेस नहीं होगा।

मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आने वाले वॉइस मैसेज को पढ़ने लायक बनाने वाला फीचर (WhatsApp वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट) जल्द ही आ रहा है। पहले भी खबरें आई थीं कि WhatsApp वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाले फीचर पर काम कर रहा है। 

अगर आप WhatsApp पर आने वाले वॉइस मैसेज को प्ले करके सुनने की स्थिति में नहीं हैं, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं। WhatsApp वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर के ज़रिए वॉइस मैसेज अपने आप टेक्स्ट में बदल जाएँगे। इससे अगर आप सुन नहीं पा रहे हैं, तब भी मैसेज पढ़ सकेंगे। WhatsApp वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट वॉइस मैसेज के ठीक नीचे दिखाई देगा। 

WhatsApp का दावा है कि ऑडियो से टेक्स्ट में बदलने की यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित होगी। मेटा का कहना है कि वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस में ही होगा और WhatsApp के अधिकारी भी इसका कंटेंट नहीं देख पाएँगे। मेटा के अनुसार, कंपनी के पास ऑडियो मैसेज या उसके ट्रांसक्रिप्ट तक कोई पहुँच नहीं है। आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर ज़रूरत के हिसाब से वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को चालू या बंद कर सकेंगे। आने वाले हफ़्तों में वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट दुनिया भर के सभी WhatsApp यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। 

हाल ही में मेटा ने बताया था कि टाइप किए गए लेकिन भेजे न गए या सेंड न हुए मैसेज की लिस्ट दिखाने वाला 'ड्राफ्ट' फीचर जल्द ही WhatsApp पर आएगा। इसके अलावा, WhatsApp पर तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च करके उनकी सच्चाई जानने का फीचर भी आ रहा है।