Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

Published : Nov 01, 2022, 05:35 PM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 05:52 PM IST
Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

सार

मंगलवार को कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर WhatsApp ने बेंगलुरु शहर में चलने वाली Namma Metro के लिए सेवा देना शुरू किया है। इसके अंतर्गत यूजर्स मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे और अपने कार्ड को भी रिचार्ज करवा सकेंगे। जानिए कैसे...

टेक न्यूज. Bengaluru Metro: कभी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर शुरू किया गया WhatsApp आज करोड़ों भारतीयों के रोजाना की जिंदगी का हिस्सा है। इस ऐप पर अभी तक ऑडियो, वीडियो और ग्रुप कॉलिंग के साथ-साथ पेमेंट फीचर भी जोड़ा गया था। अब इसमें एक और नया फीचर ऐड किया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे और अपने कार्ड को भी रिचार्ज करवा सकेंगे। हालांकि, WhatsApp ने यह सेवा सिर्फ बेंगलुरु शहर में चलने वाली Namma Metro के लिए ही शुरू की है। 

कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर लॉन्च हुई यह सेवा
जी हां, 1 नवंबर से मेट्रो यात्रियों को सिर्फ सिंगल-जर्नी टिकट के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब वे मेट्रो टिकट WhatsApp या नम्मा मेट्रो ऐप के जरिए भी खरीद सकते है। इसके लिए WhatsApp ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ साझेदारी की है। खास बात यह है कि डिजिटल टिकट के लिए टोकन रेंट पर 5% की छूट दी जाएगी। बता दें कि Whatsapp से मेट्राे टिकट बुक करने की इस सेवा को मंगलवार को कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर लॉन्च किया गया।

कैसे उठाएं इस सेवा का आनंद
- सबसे पहले प्ले स्टोर से नम्मा ऐप डाउनलोड करे और इसके बाद ऐप में खुद को रजिस्टर करा लें।
- इसके बाद यात्रियों को BMRCL के आधिकारिक WhatsApp चैटबॉट नंबर 81055 56677 पर 'Hi' मैसेज भेजना होगा। 
- इसके बाद आप विभिन्न विकल्पों में से एक को चुन सकते हैं। जैसे कि मेट्रो ट्रेवल पास को रिचार्ज करना और व्हाट्सएप पर पेमेंट करके मेट्रो टिकट खरीदना आदि।
- यूजर्स को अपने UPI पिन का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को अप्रूव करके व्हाट्सएप पर पेमेंट करने का विकल्प दिया जाएगा।

ये भी होंगे फायदे
- ये चैटबॉट नंबर यात्रियों को नजदीकी मेट्रो स्टेशन, ट्रेन की टाइमिंग जैसी और जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध कराएगा।
- अगर आपने टिकट खरीद लिया है और आप उस दिन यात्रा नहीं कर रहे हैं तो आप टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। कैंसिल टिकट का रिफंड आपको तुरंत मिल जाएगा। 
- BMRCL द्वारा QR से टिकट बुकिंग पर आपको 5 प्रतिशत का डिसकाउंट भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

मेड इन इंडिया डिवाइस WANRA दिखाएगा कमाल, अब ट्रेन से नहीं टकराएगा एक भी जानवर

Ducati Diavel V4: भारत में जल्द लॉन्च होगी 20 लाख से अधिक कीमत वाली यह स्पोर्ट्स बाइक, यहां जानिए फीचर्स

LPG Price: 115.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, यहां जानिए किस शहर में कितना हुआ दाम

'चीफ ट्विट' एलन मस्क बने Twitter के 'बिग बॉस', बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को लेकर लिया यह चौंकाने वाला फैसला

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स