इंडिया में इस दिन लॉन्च होगा Infinix के गदर स्मार्टफोन, 50MP कैमरे से होगा लैस

 Infinix Note 11 सीरीज भारत में 13 दिसंबर को आएगी। Infinix Note 11 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ला रहा है।

टेक डेस्क. Infinix पिछले एक महीने से भारत में अपनी आने वाली Note सीरीज के लॉन्च को टीज कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने आज भारत में Infinix Note 11 और Note 11S के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया। Infinix Note 11 सीरीज भारत में 13 दिसंबर को आएगी। Infinix Note 11 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ला रहा है - Note 11 और Note 11S। दोनों स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। Infinix Note 11 में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Infinix Note 11S में 6.9-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। Note 11S में 6.7 इंच का AMOLED पैनल 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस बीच, नोट 11 पर 6.9-इंच IPS LCD डिस्प्ले में 180Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Infinix Note 11 और Infinix 11 S की स्पेसीफिकेशन

Latest Videos

हुड के तहत, Infinix Note 11 Mediatek Helio G88 चिपसेट दसे पावर्ड है। स्मार्टफोन में 4GB  रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, Note 11S, Helio G96 प्रोसेसर से पावर्ड है जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Infinix Note 11 और Note 11S ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। नोट 11 में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और AI सेंसर है। Note 11S में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए Infinix Note 11 और Note 11S में फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

ये भी पढ़ें- 

Instagram में आया नया कमाल का फीचर, कम Followers वाले भी यूजर कर पाएंगे इस्तेमाल

Facebook Gaming ने लॉन्च किया नया फीचर, अब दोस्तों के साथ उठा पाएंगे Pac-Man Game का मजा

Amzaon के यूजर हुए परेशान, ठप रहा Amazon Prime से लेकर Amazon Shopping साइट, Server में आई तकनीकी खराबी

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल