भारत में iPhone 13 की कीमत हुई कम, जानें क्या इसे खरीदना है अच्छा फैसला

एप्पल ने iPhone 13 की कीमत भारत में 10 हजार रुपए तक कम कर दी है। इसके साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑफर भी मिल रहे हैं। iPhone 14 की कीमत भारत में 79,900 रुपए से शुरू होती है।

टेक डेस्क। एप्पल ने हाल ही में अपने नए आईफोन 14 को बड़े धूमधाम से लॉन्च किया था। लॉन्च होने से पहले आईफोन 14 के प्रति लोगों में उत्साह था। लोग यह देखने के लिए उत्सुक थे कि एप्पल अपने आईफोन में क्या नया लेकर आता है, लेकिन जब यह बात सामने आई कि नया आईफोन 14 कई मामलों में आईफोन 13 जैसा ही है तो लोगों का उत्साह कुछ ठंडा पड़ गया। 

दूसरी ओर एप्पल ने भारत में आईफोन 13 की कीमत में करीब 10 हजार रुपए की कमी कर दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि आईफोन 13 खरीदना अच्छा फैसला है या आईफोन 14 की ओर जाना चाहिए। आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं। 

Latest Videos

69,900 रुपए है iPhone 13 की कीमत 
वर्तमान में iPhone 13 की कीमत 128GB बेस वेरिएंट के लिए 69,900 रुपए है। भारत में iPhone 14 की कीमत समान स्टोरेज विकल्प के लिए 79,900 रुपए से शुरू होती है। Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 कई तरह के सेल्स ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इसकी मदद से आप iPhone 13 को उसके MRP से सस्ते में खरीद सकते हैं।

एक जैसा है दोनों का कैमरा
आईफोन 14 और आईफोन 13 का वजन कमोबेश एक जैसा है। दोनों स्मार्टफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन है। दोनों में हमें 12-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा सेटअप और 12-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है। आईफोन 14 में A15 बायोनिक चिपसेट लगा है। कहा जा रहा है कि इससे iPhone 14 के बेहतर प्रदर्शन करेगा। दोनों फोन सभी तरह के 5जी बैंड को सपोर्ट करते हैं। दोनों में एक अंतर यह है कि आईफोन 14 को अधिक वर्षों तक iOS अपडेट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में बिक रहे सबसे अच्छे 5G मोबाइल फोन, 20-30 हजार रुपए है कीमत

आईफोन 14 या आईफोन 13 खरीदना है यह तय करने में बजट काफी मायने रखता है। जिस व्यक्ति के पास 80 हजार रुपए का बजट है वह बिना किसी परेशानी के iPhone 14 पर विचार करेगा, लेकिन ऐसे लोग जिन्हें बजट फ्रेंडली आईफोन की तलाश हो वे आईफोन 13 की ओर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 23 सितंबर से शुरू होगा अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल, मोबाइल फोन पर मिलेगा 40 फीसदी तक डिस्काउंट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |