iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल है अच्छा मौका, 20 हजार तक मिलेगा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days sale) के दौरान iPhone 13 पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। ICICI और Axis bank के कार्ड्स पर 10 फीसदी की एक्ट्रा छूट मिलेगी। 
 

टेक डेस्क। अगर आप आईफोन 13 (iPhone 13) खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart sale) अच्छा मौका है। सेल के दौरान 20 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 13 की कीमत 50 हजार रुपए से कम हो सकती है। 

अमेजन के फेस्टिवल सेल में भी आईफोन 13 पर बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू होगा। फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम सदस्यों को iPhones सहित सभी डील्स तक जल्दी पहुंच प्राप्त होगी। आईफोन 14 लॉन्च करने के बाद एप्पल ने आईफोन 13 की कीमत में 10 हजार रुपए की कटौती की थी। 

Latest Videos

69,900 रुपए है आईफोन 13 की कीमत
अभी आईफोन 13 के 128जीबी मॉडल की कीमत 69,900 रुपए से शुरू होती है। अगर अभी इतना पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का इंतजार करना चाहिए। फ्लिपकार्ट के अनुसार फेस्टिवल सेल के दौरान आईफोन 13 पर करीब 20 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 

50 हजार रुपए से कम में मिलेगा आईफोन 13
डिस्काउंट के बाद आईफोन 13 की कीमत 50 हजार रुपए से कम हो जाएगी। लॉन्च के बाद यह पहली बार होगा जब आईफोन 13 इतनी कम कीमत में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट इन दिनों "गेस द प्राइस" गेम चला रहा है। इसमें लोगों को सेल के दौरान आईफोन 13 की कीमत का अनुमान लगाना होता है। गेम से पता चलता है कि iPhone 13 मॉडल 49,990 रुपए में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान आईफोन 13 के सभी मॉडल (128 जीबी, 256 जीबी और 512जीबी) पर डिस्काउंट मिलेगा। 

आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के कार्ड्स पर मिलेगी 10 फीसदी छूट
आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के कार्ड्स से शॉपिंग करने पर ग्राहक अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने इस बैंकों से साझेदारी की है, जिसके चलते लोगों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। इससे स्मार्ट फोन की कीमत में और कमी आएगी। इसके साथ ही सेल के दौरान एक्सचेंज की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- वेदांता चेयरमैन बोले- 'देश में बने सेमी कंडक्टर्स की बदौलत 1 लाख से 40 हजार तक कम हो जाएंगी लैपटॉप की कीमतें'

आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 11 और कई अन्य आईफोन मॉडल पर भी फ्लिपकार्ट सेल के दौरान भारी छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू होगा और सभी के लिए 30 सितंबर तक चलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले 22 सितंबर से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें-  रेप का डर हो या खतरे में जान, महिलाओं की सुरक्षा करते हैं ये टॉप 10 गैजेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts