एप्पल ने iPhone 14 के चार वैरिएंट, नया AirPods Pro और स्मार्ट वाच लॉन्च किया है। iPhone 14 की कीमत 63621 से शुरू होकर 87,608 रुपए तक जाती है। ये आईफोन्स 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
नई दिल्ली। एप्पल ने नए iPhones, iPads, AirPods और घड़ियों को लॉन्च किया है। iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (63,621 रुपए) है। iPhone 14 के चार वैरिएंट हैं। 16 सितंबर से ये उपलब्ध होंगे। iPhone 14 बेस वेरिएंट है। इसके बाद iPhone 14 प्लस, iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो प्लस है। iPhone 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर (71584 रुपए), iPhone 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (79547 रुपए) और iPhone 14 प्रो प्लस की कीमत 1099 डॉलर (87510 रुपए) है।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी देगा iPhone 14 Pro
iPhone 14 Pro मॉडल में चौड़े नॉच हैं। इन मॉडलों में नया नॉच डिजाइन दिया गया है। इसे डायनामिक इनलैंड कहा जाता है। इसके बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही थी। IPhone 14 प्रो मॉडल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, A16 बायोनिक चिपसेट, 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधा देता है।
iPhone 14 में लगा है 6.1 इंच का स्क्रीन
आईफोन 14 में आईफोन 13 की तरह 6.1 इंच का स्क्रीन लगाया गया है। जिन लोगों को बड़े स्क्रीन की जरूरत हो वे आईफोन 14 प्लस की ओर देख सकते हैं। इसमें 6.7 इंच का स्क्रीन लगा है। दोनों मॉडल की बैटरी लाइफ पूरे दिन की है। इनमें ए15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया है।
नया AirPods Pro लॉन्च
एप्पल ने नए AirPods Pro लॉन्च किया है। नए AirPods एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और स्टैटियल ऑडियो फीचर से लैस है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे है। एप्पल का दावा है कि नए AirPods की बैटरी पहले के AirPods Pro की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा देर तक चलेगी। इसकी कीमत 249 डॉलर (19849 रुपए) है। इसे 9 सितंबर से ऑर्डर किया जा सकता है। यह 23 सितंबर से उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है।
यह भी पढ़ें- बिना चार्जर ग्राहकों को iPhone बेच रही थी कंपनी, इस देश ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना
Apple वॉच अल्ट्रा लॉन्च
एप्पल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) को लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटे है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच लो पावर मोड में 60 घंटे तक चल सकती है। वॉच को एथलीटों और फिटनेस पर ध्यान रखने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें जीपीएस, कस्टम वर्कआउट और कंपास की सुविधा दी गई है। घड़ी का केस टाइटेनियम से बनाया गया है। इसकी कीमत 799 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत 89,900 रुपए है।
यह भी पढ़ें- फेसबुक की तरह अब आप ट्वीट भी कर सकेंगे एडिट, जानें किसे मिलेगा बटन, कैसे करेगा काम