iQ00 Neo5s , iQ00 Neo6 Lite: इसी महीनें लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन, कम क़ीमत में मिलेगा चौकाने वाला फ़ीचर्स

Published : Nov 06, 2021, 10:47 AM IST
iQ00 Neo5s , iQ00 Neo6 Lite: इसी महीनें लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन, कम क़ीमत में मिलेगा चौकाने वाला फ़ीचर्स

सार

हाल की लीक से ये खुलासा हुआ है कि इसी iQ00 इसी महीने अपने दो स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन iQ00 Neo5s और iQ00 Neo6 Lite के नाम से लॉन्च हो सकते हैं। 

टेक डेस्क. स्मार्टफोन कंपनी iQ00 फिलहाल दो नए स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करने वाली है। चाइनीज लीकर टिपस्टर की रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन इसी महीनें लॉन्च हो सकते हैं। अभी ऑफिसियल रूप से इनके मॉडलों के नाम की पुष्टि होने अभी बाकी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस चीनी बाजार में iQ00 Neo5s और iQ00 Neo6 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। फोन के पहले मॉडल में 120 HZ का ओलेड स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 888 का लेटेस्ट प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

 जबरदस्त फ़ीचर्स और बड़ी बैटरी का सपोर्ट

अगर बात करें फ़ीचर्स के बारे में तो फ़ोन में 4,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिये 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसी साल के शुरुवात में iQ00 Neo5 एडिशन लांच हुआ था। आने वाले स्मार्टफोन इसी के अपग्रेडेड वर्जन बताये जा रहे हैं। फ़ोन 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर होने की उम्मीद है। 

कब लॉन्च होगा फ़ोन

अभी अटकलें हैं कि ये डिवाइस iQ00 Neo5s और iQOO Neo6 Lite के नाम से लॉन्च होगा। हालांकि अभी कंपनी में इसके बारे कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की है। इन दोनों फ़ोन में से कोई एक फोन Vivo V2157A  हो सकता है जिसे चीन के 3C द्वारा सर्टिफाइड किया गया था। हालांकि अभी फ़ोन के स्पेसीफिकेशन लीक हुए हैं। अभी भी ये कन्फर्म नहीं है की फ़ोन कब लांच होगा। कहा जा रहा है कि iQOO Neo 6 SE या तो स्नैपड्रैगन 778G या स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।

यह भी पढ़ें 

Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

Telegram ने जारी किया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा WhatsApp से भी एडवांस फीचर्स

Mi Rabbit Children Learning Watch 5 Pro: बच्चों के लिए लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच, डिजाइन देख लोग हुए दीवाना

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट