अगर आप ज्यादा डेटा का करते हैं इस्तेमाल तो ये डेटा प्लान्स आपके लिए रहेंगे बेस्ट

अगर आप रोज 2 GB डेटा से ज्यादा यूज करते है तो आपके लिए आज हम कुछ बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं अभी मार्केट में टेलिकॉम कंपनियां रोज 1 जीबी से 3 जीबी डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 7:24 AM IST

मुंबई: अगर आप रोज 2 GB डेटा से ज्यादा यूज करते है तो आपके लिए आज हम कुछ बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अभी मार्केट में टेलिकॉम कंपनियां रोज 1 जीबी से 3 जीबी डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। जिन ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा कम और 3 जीबी डेटा ज्यादा लगता है, उनके लिए रोज 2 जीबी डेटा वाले प्लान उपलब्ध हैं। आइए आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone के रोज 2 जीबी डेटा वाले प्रीपेड पैक के बारे में डीटेल में बताते हैं।

रिलायंस जियो के पास 3 प्रीपेड प्लान

Latest Videos

रिलायंस जियो के पास रोज 2 जीबी डेटा वाले तीन प्लान हैं। इनमें 249 रुपये, 444 रुपये और 599 रुपये के पैक शामल हैं। इन तीनों पैक के साथ जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

249 रुपये का प्लान: इससे रिचार्ज करने पर आपको रोज 2 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 मिनट और रोज 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।

444 रुपये का प्लान: इस प्रीपेड प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2,000 मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान वैलिडिटी 56 दिन है।

599 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मिनट और रोज 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।

एयरटेल के पास रोज 2 जीबी डेटा वाले 4 प्लान

एयरटेल के ग्राहकों को पास रोज 2 जीबी डेटा वाले प्लान के 4 ऑप्शन हैं। ये प्लान 298 रुपये, 349 रुपये, 449 रुपये और 698 रुपये के हैं।

298 रुपये का प्लान: इस प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।

349 रुपये का प्लान: एयरटेल ने यह प्लान हाल में लॉन्च किया है। इसमें आपको 298 रुपये वाले पैक की तरह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान से रिचार्ज करने पर अतिरिक्त फायदे के रूप में 129 रुपये कीमत की ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है।

449 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है, बाकी अन्य बेनिफिट्स 299 रुपये वाले प्लान की तरह ही हैं। इसका मतलब इससे रिचार्ज पर आपको रोज 2 जीबी डेटा समेत अन्य फायदे 56 दिन तक मिलेंगे।

698 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें भी आपको रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस जैसे फायदे मिलेंगे। बता दें कि एयरटेल के इन सभी प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक जैसे अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

वोडाफोन के पास 3 प्लान

रिलायंस जियो की तरह वोडाफोन के पास भी 2 जीबी डेटा वाले तीन प्लान हैं। इनमें 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन तीनों के साथ वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

299 रुपये का प्लान: इस प्रीपेड प्लान में रोज 2 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।

449 रुपये का प्लान: इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी, रोज 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे।

699 रुपये का प्लान: यह वोडाफोन का रोज 2 जीबी डेटा के साथ सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रोरति दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech