Jio लाया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, महज 1 रुपए में मिलेगा इतना डेटा, 1 महीने की होगी वैलिडिटी

Reliance Jio ने भारत में एक बिल्कुल नया Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 100MB डेटा लाभ और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 5:47 AM IST

टेक डेस्क. भारत की लगभग सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। Reliance Jio भी इस महंगाई की मार से बच नहीं पाया है। हालांकि Jio अभी भी सबसे सस्ते में प्रीपेड प्लान को यूजर के लिए उपलब्ध करा रहा है।देश में इसकी प्रीपेड रिचार्ज दरों में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। Jio यूजर के लिए एक अच्छी खबर है।  Reliance Jio ने एक रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यहां तक ​​कि यूजर को 100MB डेटा लाभ भी प्रदान करता है। यदि आप Reliance Jio Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रुचि रखते हैं तो आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे रिचार्ज कर सकते हैं।

Reliance Jio Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में क्या मिलेगा

Reliance Jio Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।  इसके अलावा 1 रुपए के रिचार्ज प्लान के साथ 100MB हाई-स्पीड 4G डेटा दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहक एक रुपए के कई रिचार्ज कर सकते हैं और यहां तक ​​कि अगर एक बार रिचार्ज पैक से 100 एमबी डेटा समाप्त हो जाता है तो यह ऑटोमैटिक अगला 1 रुपए वाला प्लान एक्टिव कर सकते हैं।

Reliance Jio Re 1 प्लान को कैसे एक्टिवेट करें?

यदि आप Reliance Jio Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको यह जांचना होगा कि नया रिचार्ज प्लान आपके प्रीपेड फोन नंबर पर उपलब्ध है या नहीं।  नीचे कुछ आसान स्टेप दिए गए हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं

स्टेप 1. MyJio ऐप के रिचार्ज सेक्शन में जाएं।

 स्टेप 2.ऐप खुलने के बाद, 'Value' ऑप्शन खोजें।

स्टेप 3. 'Others Plan' ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4. आपको वहां Reliance Jio Re 1 प्रीपेड रिचार्ज प्लान मिलेगा।

ये भी पढ़ें- 

अब WhatsApp से मंगवा पाएंगे घर बैठे किराने का सामान , Jio Mart और Jio Recharge फीचर्स जल्द होगा लॉन्च

जल्द आ रहा Oppo का पहला Smart Glass, सिर्फ आपके इशारों पर करेगा काम

Year Ender 2021: ये हैं साल 2021 के 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप बजट स्मार्टफोन

Share this article
click me!