
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम की किस्तों के बकाए का 1,950 करोड़ रुपये चुकाए हैं। रिलायंस जियो ने भी 1,053 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दूरसंचार कंपनियों को सरकार ने नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम का भुगतान लम्बी अवधि में किस्तों में करने की सहूलियत दे रखी है। यह बकाया दूरसंचार कंपनियों समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की देनदारी से अलग है।
दूरसंचार का बकाया
सूत्रों ने बताया कि जहां भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम के बकाए का 1,950 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, वहीं रिलायंस जियो ने 1,053 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
वोडाफोन ने भी भारी स्पेक्ट्रम की किस्त
इनके अलावा वोडाफोन आइडिया ने भी स्पेक्ट्रम की किस्त का 3,043 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान की अभी यह आखिरी किस्त होगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल स्पेक्ट्रम भुगतान पर दो साल की छूट देने की मंजूरी दी थी। यानी दूरसंचार कंपनियों को दो साल तक स्पेक्ट्रम के पिछले बकाया का भुगतान नहीं करना होगा।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News