Nokia के CEO राजीव सूरी ने दिया इस्तीफा, अब इनके हाथ में होगी कमान

Published : Mar 02, 2020, 05:36 PM IST
Nokia के CEO राजीव सूरी ने दिया इस्तीफा, अब इनके हाथ में होगी कमान

सार

दूरसंचार नेटवर्क के उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने राजीव सूरी की जगह पेक्का लुंडमार्क को अध्यक्ष एवं चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त करने की घोषणा की है

नई दिल्ली: दूरसंचार नेटवर्क के उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की वैश्विक कंपनी नोकिया ने राजीव सूरी की जगह पेक्का लुंडमार्क को अध्यक्ष एवं चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने नयी नियुक्ति को अनुमोदित किया है। लुंडमार्क इस साल पहली सितंबर से नयी जिम्मेदारी संभालेंगे और तब तक सूरी इस पद पर बने रहेंगे।

लुंडमार्क फिनलैंड में एस्पू में बैठेंगे। वह 1990-2000 के बीच नोकिया में कई पदों पर काम कर चुके हैं। अभी वह एस्पू में ही तेल कंपनी फोर्टम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक है। इससे हपले वह कॉनक्रेन कंपनी के सीईओ थे।

सूरी नोकिया के साथ 25 साल रहे

सूरी नोकिया के साथ 25 साल रहे और अब कोई और काम करना चाहते हैं। उन्होंने कंपनी को अपनी जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा पहले ही जता दी थी। कंपनी ने कहा है कि नोकिया के निदेशक मंडल नए सीईओ के चयन के काम में सूरी के साथ तालमेल से काम किया और यह काम दो मार्च 2020 को सम्पन्न हुआ। इस दौरान कंपनी के अंदर के अधिकारियों को तैयार करने से लेकर बाहर के उम्मीदवारों की पहचान करने तक में सूरी ने निदेशक-मंडल का सहयोग किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम