तीन बड़ी कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्लान, जानें क्या मिल रही हैं सुविधाएं

Published : Oct 31, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 07:47 PM IST
तीन बड़ी कंपनियों के 100 रुपए से कम के रिचार्ज प्लान, जानें क्या मिल रही हैं सुविधाएं

सार

टेलिकॉम मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के बीच प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtlel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) कई तरह के प्लान लेकर आती रहती हैं। इनमें अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री कॉलिंग तक कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।   

टेक डेस्क। टेलिकॉम मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के बीच प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtlel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) कई तरह के प्लान लेकर आती रहती हैं। इनमें अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री कॉलिंग तक कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 100 रुपए से कम के प्रीपेड प्लान्स के बारे में। वैसे, ज्यादातर अच्छे प्लान 200 से लेकर 250 रुपए के बीच ही मिलते हैं, लेकिन 100 रुपए से कम में भी कई ऑप्शन एवेलेबल हैं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio)
रिलांयस जियो Jio Phone यूजर्स के लिए 100 रुपए से कम में कई प्लान ऑफर करती है। हालांकि, सामान्य यूजर्स के लिए भी कंपनी के कई प्लान हैं। जियो के 10 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 124 IUC मिनट और 1GB कॉम्प्लिमेंटरी डेटा मिलता है। वहीं, 20 रुपए के प्लान में 2GB डेटा और 249 IUC कॉलिंग मिनट मिलते हैं। 50 रुपए और 100 रुपए के प्लान में 5GB और 10GB डेटा मिलता है। साथ ही, इनमें 656 और 1362 IUC कॉलिंग मिनट मिलते हैं।

एयरटेल (Airtel)
100 रुपए से कम में एयरटेल के 4 प्रीपेड प्लान हैं। एयरटेल के 19 रुपए के प्लान में 200MB डेटा 2 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसके अलावा 48 रुपए के डेटा ओनली प्लान में 3GB डेटा 28 दिन के लिए मिलता है। अगर कस्टमर को टॉकटाइम की जरूरत है तो इसके लिए 49 रुपए और 79 रुपए का प्लान है। ये दोनों ही प्लान 28 दिन की वैलिडिटी वाले हैं। 49 रुपए वाले प्लान में 100MB और 79 रुपए वाले प्लान में 200MB डेटा मिलता है।
 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स