JioPhone Next 4G : रिलायंस लॉन्च करने जा रही देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर और कीमत देखकर चौंक जाएंगे

JioPhone next मात्र 3499 रुपये मे मिल सकता है। कुछ खबरों में इसकी कीमत 5000 रुपये तक होने की बात कही जा रही है।एक्सपर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये मोबाइल इंडस्ट्री में गेमचेंजर हो सकता है।

टेक डेस्क। मोबाइल सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है। रिलायंस ने गणेश चतुर्थी ( 10 Septmeber 2021) को JioPhone Next को लॉन्च करने का ऐलान किया है, विशेषज्ञों की मानें तो यह देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। जियो की लॉन्चिंग के दौरान जैसा माहौल बना था, कुछ ऐसा ही स्थितियां बन सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये मोबाइल इंडस्ट्री में गेमचेंजर हो सकता है। जानकारी के मुताबिक JioPhone Next सिर्फ 3500 रुपये में बाजार में उतारा  जा सकता है। 

बेहद कम कीमत 
 JioPhone next मात्र 3499 रुपये में मिल सकता है। कुछ खबरों में इसकी कीमत 5000 रुपये तक होने की बात कही जा रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है।

Latest Videos

 32GB की इंटरनल स्टोरेज
Jio Phone Next, Qualcomm Snapdragon 215 processor की खूबियों के साथ बाजार में उतारा जाएगा, ये 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 2GB और 3GB वैरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।  फोन 16GB और 32GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। 

 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और फीचर्स
फोन Android 11 के साथ लॉन्च किया जाएगा। एंट्री लेवल फोन में पहले से यह इंस्टाल होगा, साथ ही 5.5 इंच का डिस्पले और HD resolution भी इसमें मौजूद होगा।  फीचर्स में GPS शामिल हैं, eMMC 4.5 स्टोरेज और ब्लूटूथ 4.2 भी इसमें इनबिल्ट होगा।  

 500 रुपए देकर ले सकते हैं स्मार्ट फोन

जियो के पिछले ऑफर की तरह JioPhone Next की बिक्री एक स्कीम के तहत की जा सकती है। Jio Phone Next अपने रियल कीमत का मात्र दस फीसदी देकर लियाजा सकता है । ऐसे में ग्राहक JioPhone Next Basic को महज 500 रुपये देकर और JioPhone Next Advance को मात्र 700 रुपये देकर खरीद सकते हैं। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग