JioPhone Next की लॉन्चिंग टली, ग्राहकों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, देखें वजह

Published : Sep 09, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Sep 10, 2021, 05:12 PM IST
JioPhone Next की लॉन्चिंग टली, ग्राहकों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, देखें वजह

सार

 JioPhone Next के दो वर्जन लॉन्च किए जाएंगे,   2GB RAM + 16GB स्टोरेज के अलावा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के मॉडल आ सकते हैं।  2GB रैम वाले मोबाइइल की कीमत लगभग 3499 रुपये वहीं  अपडेटेट वर्जन की कीमत लगभग 5,000 रुपये तक हो सकती है। 

टेक डेस्क। स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की लॉन्चिंग फिलहाल टल गई है। रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ओर से इस सस्ते स्मार्टफोन को गणेश चतुर्थी के मौके पर  लॉन्च किया जाना था, अब इसे दिवाली पर  उपलब्ध कराया  जा सकता है। जियोफोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग टलने की मुख्य वजह  सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी को बताया गया है। JioPhone नेक्स्ट को Reliance की सालाना बैठक (AGM) 2021 के दौरान भारत में  लॉन्च करने का ऐलान किया  गया था। JioPhone Next को Google के सहयोग से बनाया गया है। 

ऑफिशियल वेबसाइट, रिलायंस स्टोर्स पर हो सकता है उपलब्ध

JioPhone Next की कीमत इसके फीचर  की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। लोगों में इस स्मार्टफोन को लकर जबरदस्त क्रेज है  लेकिन इसे  कैसे खरीदा जाएगा या बुक किया जाएगा इस संबंध में भी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ऑफिशियल वेबसाइट, रिलायंस स्टोर्स और रिटेल शॉप्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 JioPhone Next की संभावित कीमत और फीचर्स
रिलायंस  या गूगल किसा ने भी JioPhone नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Jio स्मार्टफोन 3499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका अपडेट वर्जन 5 हजार रुपए की कीमत का हो सकता है। Jio स्मार्टफोन को दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। JioPhone Next के दो वर्जन लॉन्चकिए जाएंगे,   2GB RAM + 16GB स्टोरेज के अलावा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के मॉडल आ सकते हैं।  2GB रैम वाले मोबाइइल की कीमत लगभग 3499 रुपये वहीं अपडेटेट वर्जन की कीमत लगभग 5,000 रुपये तक हो सकती है। 

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स
रिलायंस और गूगल ने लॉन्चिंग के एक दिन पहले तक JioPhone Next के स्पेसिफिकेशंस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ​​स्पेसिफिकेशंस को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि , JioPhone नेक्स्ट में 5.5-इंच HD डिस्प्ले हो सकता है। ये स्मार्ट फोन क्वालकॉम QM215 SoC के जरिए संचालित होगा।

JioPhone Next में होगी दमदार बैटरी और एडवांस कैमरा 
JioPhone नेक्स्ट में रियर पैनल पर 13-मेगापिक्सल का बैक कैमरा, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही गई है। इसमें 2,500mAh की बैटरी हो सकती है।  JioPhone नेक्स्ट में डुअल सिम, ब्लूटूथ v4.2, GPS कनेक्टिविटी और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के लिए सपोर्ट शामिल हो सकता है, स्मार्टफोन DuoGo और गूगल कैमरा गो के साथ पहले से इंस्टॉल आता है। 
 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स