जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के लॉन्ग टर्म प्लान में कौना-सा है बेहतर, यहां जानिए

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने दिसंबर की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी प्लान रिवाइज होने के बाद इनकी कीमत में 40% तक की बढ़ोतरी हुई थी
 

नई दिल्ली: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने दिसंबर की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। प्लान रिवाइज होने के बाद इनकी कीमत में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है। एयरटेल वोडाफोन-आइडिया ने जहां अपने नए प्लान्स को 2 दिसंबर को पेश किया, वहीं जियो के नए प्लान 6 दिसंबर को लॉन्च हुए। प्लान में बदलाव होने के बाद भी इन कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर बनी हुई है।

ऐसे में हम आपके लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के वाले लॉन्ग टर्म प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आप जान सकेंगे कि किस प्लान आपको क्या मिलेगा।

Latest Videos

Airtel का 2,398 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान मार्केट में उपलब्ध है। यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपने उपभोक्ताओं को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग, विंक म्यूजिक, जी5 के साथ 370 लाइव टीवी चैनल की सेवा देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। 

Vodafone-idea का 2,399 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया के उपभोक्ता इस लॉन्ग टर्म प्लान को चुन सकते हैं,क्योंकि इसमें उन्हें 365 दिनों की समय सीमा मिलेगी। यूजर्स मुफ्त में वोडाफोन प्ले और जी5 के प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम कंटेंट देख सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। 

Jio का 2,199 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने इस प्लान को अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए उतारा है। यूजर्स को इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन मिलेगी। साथ ही यूजर्स जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी उपभोक्ताओं को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12,000 एफयूपी मिनट देगी। इसके अलावा यूजर्स जियो एप्स को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। 

इसके अलावा जियो हाल ही में अपने यूजर्स के लिए '2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर' लेकर आया है। इसके तहत ग्राहकों को 2020 रुपये का रिचार्ज करने पर 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, मुफ्त एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!