मात्र 5800 रुपए में खरीदें iPhone 13 जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन, फीचर्स मिलेगा लल्लनटॉप !

अगर आप 5 हज़ार रुपए के अंदर iPhone के डिजाइन का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी LeTV, ने बाजार में iPhone का डिजाइन कॉपी LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 

Anand Pandey | Published : Jun 1, 2022 9:06 AM IST

टेक डेस्क चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeTV स्मार्टफोन सेगमेंट में LeTV Y1 Pro के साथ वापसी कर रही है। बिल्कुल नए LeTV Y1 Pro की सबसे दिलचस्प बात इसका डिज़ाइन है। LeTV के नए स्मार्टफोन की एक झलक यह पता लगाने के लिए पर्याप्त है कि LeTV ने iPhone 13 की डिज़ाइन को स्पष्ट रूप से कॉपी किया है।  बिल्कुल नया LeTV स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, 8MP कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी से लैस है। आइए जानते हैं LeTV Y1 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।

LeTV Y1 Pro: कीमत

Latest Videos

नया LeTV स्मार्टफोन तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है - 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 4GB + 256GB। स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 499 (लगभग 5,800 रुपए) है। जबकि, Y1 Pro के 128GB और 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः RMB 699 (लगभग 8,120 रुपए) और RMB 899 (लगभग 10,500 रुपए) है। 

LeTV Y1 Pro: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1560×720 पिक्सल है। स्मार्टफोन एक क्वाड-कोर यूनिसोक T310 प्रोसेसर और एक माली G71 GPU को स्पोर्ट करता है। इसे 4GB रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट LeTV स्मार्टफोन डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 8MP का फ्रंट कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ़ोन में 5MP के फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

LeTV Y1 Pro: फीचर्स

बिल्कुल नया LeTV स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी से लैस है और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।  Y1 Pro में फिंगरप्रिंट स्कैनर का अभाव है लेकिन यह फेस अनलॉक फीचर प्रदान करता है। LeTV Y1 Pro तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, स्टार ब्लू और स्टार व्हाइट में आता है। इसका वजन 208 ग्राम है। हैंडसेट Android 11 के साथ प्री-लोडेड आता है।

यह भी पढ़ेंः- 

इन नंबर से आये फ़ोन कॉल तो हो जाये सचेत ! एक WhatsApp कॉल और आपका अकाउंट हैक

Apple फैंस के लिए बुरी खबर ! iPhone 14 की लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, ये है बड़ी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts