एलजी ने भारत में लॉन्च किया रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing, जानें क्या है कीमत

Published : Oct 28, 2020, 04:02 PM IST
एलजी ने भारत में लॉन्च किया रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing, जानें क्या है कीमत

सार

साउथ कोरिया की कंपनी एलजी (LG) ने अपना डुअल रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है। 

टेक डेस्क। साउथ कोरिया की कंपनी एलजी (LG) ने अपना डुअल रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन LG Wing भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से एक स्क्रीन 90 डिग्री पर क्लॉक वाइज रोटेट हो जाती है। इससे T-शेप डिजाइन बन जाता है। इस तरह, दोनों स्क्रीन का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने LG Velvet Dual Screen स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च किया है।

क्या है कीमत
कंपनी ने LG Wing स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपए रखी है। यह इस फोन के 128 GB वेरियंट की कीमत है। इस फोन का 256 GB वाला मॉडल अभी भारत में नहीं आया है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ऑरोर ग्रे और इल्यूजन स्काई में लाया गया है। भारत में फोन की बिक्री 9 नवंबर से शुरू होगी। यह फोन पहले साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया था। वहां इसकी कीमत 1,098,900 KRW (करीब 71,400 रुपये) रखी गई थी।

LG Wing की खासियत
यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में दो स्क्रीन है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच की है। इसमें फुलएचडी+ P-OLED डिस्प्ले है। वहीं, फोन में 3.9 इंच का फुलएचडी+ G-OLED सेकंडरी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 GB की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा 
स्मार्टफोन की स्पेशल डिजाइन के साथ इसका कैमरा भी खास है। फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल के एक और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा में गिंबल मोशन कैमरा फीचर है, जो सेकंडरी स्क्रीन में दिए गए वर्चुअल जॉयस्टिक के जरिए कैमरा के एंगल को कंट्रोल करता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?